WhatsApp में एक टच में ऑडियो कॉल को विडियो कॉल में बदलें - Hindime

WhatsApp में एक टच में ऑडियो कॉल को विडियो कॉल में बदलें

Share:
watsapp new version




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का एक बार फिर स्वागत है.दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं दुनिया का मोस्ट डिमांडिंग और यूजेबल app whatsapp है.अपने यूजर को बनाये रखने के लिए वॉट्सऐप हमेशा new features जोड़ता रहता है.
वॉट्सऐप में जुड़े new features को मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए watsapp update करना ज़रूरी होता है.वॉट्सऐप ने अपने users के लिए एक new watsapp update जोड़ा है.इस नए फीचर के मदद से वॉट्सऐप यूजर सिर्फ एक क्लिक से audio call to video call में स्विच कर सकते हैं.
वॉट्सऐप अपने इस नए फीचर को टेस्ट करने के बाद WhatsApp Beta Version के लिए जारी कर दिया है.अगर आप WhatsApp Beta Version का इस्तेमाल करते हैं तो इस फीचर का मज़ा ले सकते हैं.इस नए फीचर के लिए regular whatsapp users को अभी कुछ दिनों तक इंतज़ार करना होगा.




ऐसे काम करता है-watsapp update new version

इस फीचर के यूज के लिए आप अपने वॉट्सऐप को अपडेट करते रहिये.अगर आप के android smartphone में whatsapp new version नहीं आ रहा है तब उसमें ये फीचर काम नहीं करेगा.आप का वॉट्सऐप इस लायक हुवा है की नहीं इसके लिए आप अपने वॉट्सऐप का वर्जन देखें,अगर आप का whatsapp new version 2.18.4 है तो इसका मतलब ये हुवा की आप इस new features का इस्तेमाल कर सकते हैं.

whatsapp new features का यूज कैसे किया जाता है

जब आप किसी को वॉट्सऐप से ऑडियो कॉल करेंगे, तब उसमें नीचे की तरफ एक video call का लोगो नज़र आएगा और ये लोगो दोनों यूजर के फोन पर नज़र आएगा.



अब अगर आप उस audio call to video call में कन्वर्ट करना चाहते हैं तब वीडियो के लोगो को क्लिक करें.क्लिक करते ही आप के मोबाइल स्क्रीन पर Call Convert करने का मैसेज आ जायेगा.
अब ऑडियो कॉलिंग के दौरान ही video calling होना शुरू हो जाएगी.विडियो काल को रिसीव करने के लिए  वीडियो कॉल रिसीव करने वाले लोगो को ऊपर की तरफ स्वाइप करना होगा.इसके बाद वीडियो कॉलिंग शुरू हो जाएगी.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();