कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करें - Hindime

कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज के पोस्ट में मै आप को कंप्यूटर से Permanently Files Delete kaise kare के बारे में बताऊंगा.मुझे लगता है की बहुत सारे ऐसे कंप्यूटर यूजर हैं जो नहीं जानते हैं की pc से Permanently Files Delete kaise kiya jaata hai.


Permanently Files Delete kaise kare

जब कभी आप अपने कंप्यूटर से कोई फोटो,विडियो या फाइल को डिलीट करते है तो वह आप के कंप्यूटर से पूरी तरह से डिलीट नहीं होता है अगर आप या कोई दूसरा चाहे तो फाइल रिकवरी सॉफ्टवेर की मदद से डिलीट किये गए फाइल को दुबारा प्राप्त कर सकता है.अगर आप चाहते है की आप के द्वारा डिलीट किये गए डाटा को दुबारा नहीं प्राप्त किया जा सके तो इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.


अगर आप अपने कंप्यूटर से Permanently Files Delete करना चाहते हैं है तो अपने कंप्यूटर में Eraser नाम के सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर लीजिये इस सॉफ्टवेर के मदद से जब आप किसी फाइल को अपने कंप्यूटर से डिलीट करते हैं तो उसको किसी भी सॉफ्टवेर की मदद से दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता हैं.


Eraser नाम का ये सॉफ्टवेर आप के कंप्यूटर से किसी भी प्रकार के डाटा को पूरी तरह से डिलीट कर देता है.
ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है जिसको इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है और अगर आप चाहे तो इसको अपने pen drive में भी रख सकते है और उसी के द्वारा इसका इस्तेमाल भी कर सकते है जिससे आप के कंप्यूटर में जगह की भी बचत होगी.इस pc tools का डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है.




Click Here For Download


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();