कंप्यूटर हार्ड डिस्क को रखिये तेज और सुरक्षित
किसी भी computer की speed बहुत हद तक उसके hard disk के speed के ऊपर निर्भर करता है इसलिए hard disk को तेज़ बनाये रखना बहुत ज़रूरी होता है. कंप्यूटर के hard disk को तेज बनाए रखने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे आसान तरीका है Defragmentation, और इस काम के लिए computer में डिस्क डिफ्रेगमेंटर की सुविधा पहले से ही होती है लेकिन अगर आप और ज्यादा बेहतर और तेज विकल्प चाहते हैं तो आप Defraggler जैसे software की मदद ले सकते हैं.
Ccleaner बनाने वाली कम्पनी ने इस free tools को बनाया है.ये software इस्तेमाल में बहुत ही आसान है. अगर आप बार बार अपने कंप्यूटर को फोर्मेट करते हैं और new window इंस्टाल करते हैं तो ये टूल आपके हार्ड डिस्क को सुरक्षित और तेज रखने में काफी मदद कर सकता है.download link निचे दिया गया है.
Defraggler डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Post a Comment