Mobile me auto lock kaise set karte hai - Hindime

Mobile me auto lock kaise set karte hai

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.दोस्तों हम लोगों में से बहुत सारे ऐसे मोबाइल यूजर हैं जिन्हें नहीं मालूम होगा कि उनके android mobile phone में आॅटो अनलॉक का भी विकल्प होता है. यानी जैसे ही smartphone user अपना मोबाइल ले कर किसी खास क्षेत्र में जाएगा उसका फोन अपने आप अनलॉक हो जाएगा.


SBI ATM PIN जनरेट करने का तरीका

ज्यादातर Android mobile user अपने घर में फोन को बार-बार अनलॉक करने से बचना चाहते हैं.अगर आप के साथ भी ये समस्या है तो आज मै उसका एक समाधान बताऊंगा जो की पहले से ही आप के मोबाइल में दिया गया है.
Trusted Place

मोबाइल में Trusted Place सेट करने का तरीका

हर Android mobile में Trusted Place का विकल्प होता हैंं. यानी अगर आप ने अपने मोबाइल में ट्रस्टेड प्लेस सेट कर दिया तो आप जब भी उस जगह पर जाएंगे phone auto unlock हो जाएगा.तो आईये ऑटो अनलॉक सेट करने का तरीका देखते हैं.
फोन में डुप्लीकेट कांटेक्ट को डिलीट करने का तरीका
1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के setting को ओपन करें.

2: अब ​Security के विकल्प को क्लिक करें.

3: Security में आपको smartlock का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

4: जैसे ही आप smartlock को क्लिक कर के ऑन करेंगें आपको ट्रस्टेड प्लेस का आॅप्शन दिखाई देगा,उसको क्लिक करें.Trusted Place Service को आॅन करते है Google map enabled हो जाएगा.

5: अब मैप पर आपको अपना Trusted Place का चुनाव करना है. यानी उस जगह का चुनाव करना है जहां आप अपने मोबाइल फोन को आॅटो अनलॉक करना चाहते हैं.इसे इनेबल करते ही आपका Trusted Place Feature Activate हो जायेगा.



अपने मोबाइल फ़ोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड करें
फोन में डाउनलोड नहीं होंगे वायरस वाले ऐप-HINDIME


trusted-places

अब आप अपने मोबाइल फोन को लेकर जैसे ही सेट किये गए लोकेशन (क्षेत्र) में जायेंगें, फोन में आप ने Pattern lock or password जो आपने डाल रखा है खुद ही डिसेबल हो जाएगा और आप का मोबाइल फ़ोन अनलॉक हो जायेगा.और जब आप उस location से बाहर निकलेंगें आपके फोन का पासवर्ड फिर से अपने आप इनेबल हो जाएगा.Android smartphone में ट्रस्टेड प्लेस के आलावा एक और विकल्प "Trusted Face" का भी होता है.इस विकल्प के द्वारा आपका फोन आप के फेस को recognition कर अनलॉक कर देगा.



अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद


open smart lock, smart lock settings, android smart lock wifi, trusted voice, voice unlock android, unlock the phone, lock this phone, smart lock samsung, open smart lock, smart lock android.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();