Sabse sasta computer 1500 Rs me - Hindime

Sabse sasta computer 1500 Rs me

Share:
sasta computer




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को sabse sasta computer के बारे में बताऊंगा.इस sabse sasta computer की कीमत लगभग 1500 रुपया है.इस सबसे सस्ता कंप्यूटर को ऑनलाइन वेबसाइट के मदद से ख़रीदा जा सकता है.

दोस्तो एक कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने के लिए कम से कम 20000 हज़ार रुपये खर्च करने पड़ते हैं और अगर आप पुराना कंप्यूटर भी खरीदने जाएं तो कम से कम 8000 हज़ार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.लेकिन आप को ये जानकार हैरानी होगी की आप 1500 रूपये में भी एक कंप्यूटर खरीद सकते हैं.

आज मैं आप को एक ऐसे कंप्यूटर के बारे में बताऊंगा जिसे आप सिर्फ 1500 रुपये में खरीद सकते हैं.इस india ke sabse sasta computer/sasta laptop की सबसे अच्छी बात ये है कि इसको आप अपनी जेब मे ले कर कहीं भी जा सकते हैं और इसका उपयोग कभी भी कहीं भी कर सकते हैं.

raspberry pi computer price in india

Sabse sasta computer का नाम Raspberry Pi Zero W है जिसे आप ऑनलाइन किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से सिर्फ 1500 रुपये में खरीद सकते हैं.अगर आप सिर्फ ब्राउसिंग के लिए एक कंप्यूटर चाहते हैं तो ये सस्ता कंप्यूटर आप के काम का है और इसे आप खरीद सकते हैं.




ऑनलाइन कीमत सिर्फ 1500 रुपए

Raspberry Pi नाम की कंपनी ने पहले भी कई ऐसे कंप्यूटर बनाये हैं जिन्हें यूजर अपने पॉकेट में कैरी कर सकते हैं और इनकी कीमत भी काफी कम होती है.इस कंपनी द्वारा बनाये गए नए मॉडल जिसका नाम Raspberry Pi Zero W है,raspberry pi computer price in india ऑनलाइन कीमत कंपनी ने सिर्फ 1500 रुपए रखी है.

दोस्तों मैं आप को बताना चाहूंगा कि ये कंप्यूटर वैसा नही है जैसे की आप ने अब तक देखा है.बल्कि ये कम्प्यूटर एक चिप या मदरबोर्ड की तरह है, जिसमें Key-board, mouse, power supply and TV or monitor जोड़कर आप अपना काम कर सकते हैं.

ऑपरेटिंग सिस्टम

India ka sabse sasta computer में इस Raspberry Pi के साथ Windows light operating system दिया गया है.माइक्रोसॉफ्ट विंडो और लिनेक्स के तरह Windows light भी एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके इस्तेमाल से इस कंप्यूटर को चलाया जाता है.

स्टोरेज की सुविधा

इस sabse saste computer में फ़ाइल और फोल्डर को सेव करने के लिए मेमोरी की सुविधा भी उपलब्ध है.इसके लिए इसमें Micro sd card slot भी दिया है.आप इसमें 128 gb तक के मेमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.इसके मेमोरी में आप ऑडियो,विडियो,फोटो और दुसरे तरह के फाइल को सेव किया जा सकता है.

पावर सप्लाई

इस सस्ते कंप्यूटर की एक और सबसे अच्छी बात ये है की इसको पावर सप्लाई के लिए 5v बिजली की ज़रूरत पड़ती है जिसे आप अपने फोन के 5V वाले चार्जर से पावर सप्लाई दे सकते हैं.जहाँ बिजिली की सुविधा नहीं है वहां इसे इनवर्टर और मोबाइल के पॉवर बैंक के मदद से भी चलाया जा सकता है.

इंटरनेट का इस्तेमाल

इस Computer Internet Browsing and Surfing के लिए गूगल क्रोम प्री इन्स्टॉल हैं. यानी आप इस कंप्यूटर पर बहुत आसानी से Internet search का काम भी कर सकते हैं.इन सब के अलावा इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इस कंप्यूटर के द्वारा आप YouTube वीडियो भी प्ले कर सकते हैं.



sasta laptop,laptop price in delhi,table mate snapdeal,sasta laptop price,laptop low price 10000,how to connect pendrive to old tv,sabse sasta lcd tv price,sasta laptop price in india,sasta laptop in india,sabse sasta printer,sabse sasta laptop in india,raspberry pi computer price in india,kisto par laptop,laptop ki price,second hand computer in lucknow,


1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (25-04-2018) को ) "चलना सीधी चाल।" (चर्चा अंक-2951) पर होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    राधा तिवारी

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();