What Is Triple Talaq || Triple Talaq Ya Teen Talaq Kya Hai - Hindime

What Is Triple Talaq || Triple Talaq Ya Teen Talaq Kya Hai

Share:




Triple Talaq Bill In Rajya Sabha

आज के दिन यानी 30 जुलाई 2019 को भारत सरकार ने Triple Talaq Bill 2019 का परस्ताव Rajya Sabha में रखा जिस पर पुरे दिन बहस हुई और अंत में Triple Talaq Bill Passed हो गया.आज जब राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर वोट हुवा तो Teen Talaq के पक्ष में 99 और इसके विरोध में 84 वोट पड़े.सरकार जल्द ही इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजेगी जहां से मंजूरी मिलने के बाद यह बिल कानून बन जाएगा.सरकार ने इस Teen Talaq Bill को मुस्लिम महिलाओ के हित में बताया है जब की विपक्ष का कहना है की ये Teen Talaq Bill मुस्लिम महिलाओ के हित में नहीं है.
Triple Talaq Bill 2019


Triple Talaq Ya Teen Talaq Kya Hai

Triple Talaq Ya Teen Talaq इस्लाम और मुस्लिम समाज में मर्द द्वारा अपनी बीवी को तलाक देने का एक तरीका है.Triple Talaq Ya Teen Talaq में मर्द अपनी बीवी को सिर्फ तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल कर या लिख कर तलाक दे सकता है.एक बार में तीन बार-तलाक..तलाक..तलाक बोल कर अपनी बीवी को तलाक देने की 1400 साल पुरानी प्रथा-तलाक ए-बिद्दत को देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने शून्य, असंवैधानिक और गैरकानूनी करार दिया था और तभी से इस बात की माँग जोर पकड़ने लगी थी की सरकार Triple Talaq Bill बना कर इसे कानून का रूप दे.

इन मुस्लिम देशो में तीन तलाक गैर क़ानूनी है

दुनिया में सबसे पहले मिस्त्र में तीन तलाक को बैन किया गया था.आप को ये जान कर आश्चर्य होगा की हमारे पड़ोसी मुस्लिम देश पाकिस्तान में भी तीन तलाक 1956 से ही बैन है.इसके अलावा दुनिया के और भी देश हैं जहाँ तीन तलाक बैन है सूडान, साइप्रस, जार्डन, अल्जीरिया, ईरान, ब्रुनेई, मोरक्को, कतर और यूएई जैसे मुस्लिम बहुल देशों में भी तीन तलाक बैन है.सरकार का कहना है की Triple Talaq Bill का पास होना मुस्लिम महिलाओं के इतिहास में एक स्वर्णिम दिन के रूप में अंकित होगा.शरीयत व्यवस्था में तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए एक जीवनभर सताने वाला डर था. यह काले कानून से कम नहीं था.




क्या है Triple Talaq Bill में? What Is Triple Talaq?

Teen Talaq Bill के मुताबिक किसी भी मर्द के द्वारा अपनी बीवी को जुबानी, लिखित या किसी इलेक्ट्रॉनिक (वॉट्सएप, ईमेल, एसएमएस) तरीके से एकसाथ तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) देना गैरकानूनी और गैर जमानती होगा.अगर कोई मर्द अपनी बीवी को Teen Talaq देता है तो इसमें महिला अपने नाबालिग बच्चों की कस्टडी और गुजारा भत्ते का दावा भी कर सकेगी.सरकार का कहना है की Triple Talaq Bill Passed होने से मुस्लिम महिलाओ के पास तीन तलाक के खिलाफ एक कानूनी हथियार हो गया है.

Triple Talaq Or Teen Talaq का विरोध क्यों हो रहा है

विपक्ष और मुस्लिम समाज के बहुत सारे लोग इस Triple Talaq Bill 2019 का विरोध कर रहे है.उनका कहना है की Triple Talaq Bill महिलाओ के खिलाफ है और इसमें सुधार की ज़रूरत है.विपक्ष का ये कहना है की इस कानून से मुस्लिम महिलाओ की मदद नहीं होगी बल्कि इस Teen Talaq Bill के कारण महिलाओ की समस्या और बढ़ जाएगी.

Triple Talaq Bill 2019 में विरोध के मुद्दे

विपक्ष का कहना है की तीन बार तलाक बोलने से तलाक नहीं होगा ऐसा सुप्रीमकोर्ट भी कह चूका है और इस तीन तलाक बिल में भी कहा गया है,तो जब तलाक ही नहीं होगा तो मर्द के ऊपर केस किस बात के लिए दर्ज होगा.यानी तीन तलाक बोलने से कोई फर्क ही नहीं पड़ेगा तो मुकदमा और जेल किस लिए होगा.

अगर Teen Talaq बोलने के कारण किसी को सजा हो जाती है या जेल हो जाती है तो वो अपनी बीवी और बच्चे को हर महीने भरण पोषण के लिए रूपए पैसे कैसे देगा.

Teen Talaq बोलने के बाद तलाक नहीं होगा लेकिन मर्द को जेल हो जाएगी तो क्या बीवी उसके लौटने तक उसकी गुलाम बनी रहेगी और अपनी मर्ज़ी से कुछ नहीं कर पायेगी.

अगर कोई औरत तीन तलाक के बाद पति के जेल जाने के बाद दूसरी शादी करनी चाहे तो नहीं कर सकती है क्योकि उसका तलाक कानूनन नहीं हुवा है और उसे वर्षो इंतज़ार करना होगा अपने पति का जेल से छुटने का.

तो ये कुछ ऐसे पॉइंट हैं Teen Talaq Bill में जिनका विरोध विपक्ष कर रहा है और इनमे सुधार की मांग कर रहा है.इसके अलावा और भी मुद्दे हैं जिनका विरोध विपक्ष कर रहा है लेकिन इन सब के बाउजुद सरकार ने Triple Talaq Bill 2019 को Rajya Sabha में पेश किया और पास करा लिया.अब इस Triple Talaq Bill 2019 को रास्ट्रपति के पास भेजा जायेगा जहाँ से मंजूरी मिलने के बाद ये कानून बन जायेगा.




अगर आप ने इस पुरे आर्टिकल को पढ़ लिया तो यहाँ मै आप से पूछना चाहता हूँ की Teen Talaq Bill पर आप की राय क्या है? क्या Triple Talaq Bill 2019 महिलाओ के हित में है? क्या विपक्ष का विरोध गलत है? अपनी अपनी किमती राय कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.Triple Talaq Ya Teen Talaq से महिलाओ को लाभ होगा या हानि अगर आप के मन में इसका उत्तर है तो कृपया कमेन्ट कर के हमें भी अपने विचार पढने का मौका दें.

teen talaq


triple talaq bill 2019,triple talaq bill in rajya sabha,triple talaq bill passed,teen talaq bill in rajya sabha,triple talaq bill,teen talaq,what is triple talaq,teen talaq kya hai,teen talaq in hindi,triple talaq verdict,triple talaq in islam,तीन तलाक,तीन तलाक क्या है,तीन तलाक केस,इस्लाम में तलाक,कुरान में तलाक,ट्रिपल तलाक,teen talaq kya hai,teen talaq ki jankari.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();