Full Screen Video Kaise Banaye 2019 | How To Record Full Screen Video On Mobile - Hindime

Full Screen Video Kaise Banaye 2019 | How To Record Full Screen Video On Mobile

Share:




screen video recorder

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Full Screen Video Kaise Banaye 2019 या How To Record Full Screen Video On Mobile.अगर आप एक Youtuber हैं और youtube के लिए विडियो बनाते हैं तो तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा.तो चलिए देखते और सीखते हैं How To Record Full Screen Video On Android.

full screen video recording करने के बहुत सारे तरीके होते हैं.अगर आप एक कैमरे से विडियो शूट करेंगें तो वो अपने आप फुल स्क्रीन में शूट होगी,लेकिन अगर आप मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के youtube videos बनाते हैं तो आप को फुल स्क्रीन में विडियो बनाना सीखना होगा.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसे मोबाइल एप के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप full screen video recording कर सकते हैं.
DU Recorder Se Mobile Screen Record Kaise Kare in Hindi | DU Recorder Download Link

Full Screen Video Recording App

मै जिस एप के बारे में आज बात कर रहा हूँ उसका नाम है Nova Launcher.आप इस Nova Launcher के मदद से अपने मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के फुल स्क्रीन विडियो बना सकते हैं.इस लांचर को आप अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड,इनस्टॉल और उपयोग कर सकते हैं.

Nova Launcher Ko Use Karne Ka Tarika

Full Screen Video Recording करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Nova Launcher Download कर लें.आप इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस पोस्ट के अंत में दिए लिंक को क्लिक कर के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Nova Launcher को डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल में Auto Rotate को ऑन कर लें.निचे के स्क्रीन शॉट में आप देख सकते हैं.
Apne Youtube Video Ke Liye Intro Kaise Banaye | Apne Channel Ka Intro Video Kaise Banaye
mobile screen record kaise kare

Auto Rotate को ऑन करने के बाद आप Nova Launcher को ओपन करें.जैसे ही आप Nova Launcher को ओपन करेंगें आप का मोबाइल स्क्रीन रोटेट हो कर landescape mode में आ जायेगा.अब आप यहाँ अपने मोबाइल स्क्रीन को स्क्रोल करें और फिर Nova Setting को क्लिक करें.निचे के Screenshot में देख सकते हैं.
record full screen video

Nova Settings को जैसे ही आप क्लिक करेंगें आप के सामने बहुत सारी सेटिंग ओपन हो जाएगी.अब आप को Look & Feel के आप्शन को क्लिक करना है.
Look and feel को क्लिक करने के बाद Screen orientation के आगे बने ड्राप बॉक्स को क्लिक करें.
ड्राप बॉक्स को जैसे ही आप क्लिक करेंगें आप के सामने कुछ आप्शन नज़र आयेंगें उनमे से आप Force Landscape को सेलेक्ट कर लें और Back बटन को दबा कर सेटिंग पर वापस आ जाएँ.निचे दिए Screenshot में आप देख सकते हैं.
CamScanner को आज ही डिलीट कर दें | Play Store से हटाया गया CamScanner App

video for youtube

Look And Feel से जब आप Back करेंगें तो आप को यहाँ सबसे निचे Defult Launcher का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.जैसे ही आप इसे क्लिक करेंगें आप के सामने एक पॉप अप Window ओपन होगा जिसमे आप को Remember my choice के आगे बने गोले को टिक कर देना है और उसके बाद राईट साइड में Nova Launcher का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक कर दें.अब आप का मोबाइल Landscape Mode में हो जायेगा और आप अपने मोबाइल में बहुत आसानी से Full Screen Video Recording कर सकते हैं और अपने Youtube पर अपलोड कर सकते हैं.

video kaise banaye

Nova Launcher Ko Kaise Band Kare

Full Screen Video Recording करने के बाद अगर आप अपने मोबाइल को पुराने रूप में वापस लाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले Nova Settings को ओपन करें उसके बाद सबसे निचे Defult Launcher को क्लिक करें और फिर Remember my choice के आगे बने गोले को टिक कर दें.उसके बाद System Launcher को सेलेक्ट कर दें.अब आप का मोबाइल पुराने रूप में वापस आ जायेगा और नोवा लांचर बंद हो जायेगा.

Full Screen Video Kaise Banaye 2019 या How To Record Full Screen Video On Mobile के इस जानकारी को आप चाहें तो विडियो के रूप में भी देख सकते हैं.जो जानकारी मैंने यहाँ आप को लिख कर बताई है आप उसे विडियो के रूप में भी देख सकते हैं.निचे विडियो दिया गया है.अगर आप के मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप निचे दिए विडियो को देख कर एक एक स्टेप को अच्छी तरह से समझ सकते हैं.इसके आलावा आप कमेन्ट कर के भी अपने सवाल पूछ सकते हैं.




Click Here For Download Nova Launcher



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();