Mobile me screenshot kaise lete hai | Screenshot Kya Hota Hai - Hindime

Mobile me screenshot kaise lete hai | Screenshot Kya Hota Hai

Share:
Screenshot App जब कभी आप को अपने Smartphone में Screenshot लेना होता है तो आप अपने स्मार्टफोन के Power Button को क्लीक करके स्क्रीनशॉट लेते हैं और ज़यादातर एंड्राइड यूजर को यही तरीका पावर बटन और वॉल्यूम बटन के जरिए स्क्रीनशॉट लेने के बारे में जानकारी है.लेकिन पावर बटन को ज्यादा दबाने से उसके ख़राब होने की संभावना बढ़ जाती है.इसलिए आज मै आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप स्क्रीन शॉट भी ले सकते हैं और आप को अपने मोबाइल के किसी बटन को बार बार दबाने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी.तो चलिए देखते हैं Mobile Me Screenshot Kaise Lete Hai.

Screenshot Kya Hota Hai

चलिए सबसे पहले ये जान लेते हैं की Screenshot Kya Hota Hai? मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर जो भी Activity होती है उसकी Photo Capture करना ही स्क्रीनशॉट कहलाता है.यानी अगर आप अपने डिवाइस के स्क्रीन का फोटो लेते हैं तो वो स्क्रीन शॉट कहलाता है.कुछ साल पहले तक मोबाइल का स्क्रीन शॉट लेने के लिए दुसरे मोबाइल के कैमरे का सहारा लेना पड़ता था लेकिन आज कल के मोबाइल में स्क्रीन शॉट की सुविधा पहले से ही मौजूद रहती है.


Mobile Me Screenshot Kaise Lete Hai

अगर आप अपने मोबाइल के पॉवर बटन को ख़राब होने से बचाना चाहते हैं तो स्क्रीनशॉट लेने के लिए कुछ Screenshot App डाउनलोड कर लीजिये. Screenshot App के द्वारा अगर आप अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेंगें तो उसमे पॉवर बटन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे हजारों एप मौजूद हैं जिनके मदद से किसी भी मोबाइल में बिना कोई बटन दबाये स्क्रीन शॉट लिया जा सकता है.

Screenshot App Se Screenshot Kaise Lete Hai

Screenshot Easy जैसे एप के द्वारा आप अपने मोबाइल को हिला के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इसके अलावा Screenshot Easy का आप अपने मोबाइल में आइकॉन बना लें और जब आप को स्क्रीनशॉट लेना हो तो आइकॉन को दबा के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. ये screenshot app डाउनलोड और इस्तेमाल के लिए फ्री में उपलब्ध है.


Screenshot Easy का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

Screenshot Kya Hota Hai


  • सबसे पहले आप Screenshot Easy screenshot app को google play से डाउनलोड और इंस्टाल कर लें.
  • जब आप app को ओपन करेंगे तो स्क्रीनशॉट लेने के कई option नज़र आयेंगे ,आप उनको अपनी सुविधा अनुसार सेट कर लें.
  • इसके बाद जैसे ही आप Screenshot Easy आइकॉन को टच करेंगे तो स्क्रीनशॉट लेने के लिए ‘स्टार्ट कैप्चर’ के option पर पहुंच जाएंगे.
  • स्टार्ट कैप्चर को क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल को एक दो बार हिला लें , आप का स्क्रीनशॉट सेव हो जायेगा.

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Screenshot Kya Hota Hai? Or Mobile me screenshot kaise lete hai.अगर आप के मन में Screenshot Kya Hota Hai? Or Mobile me screenshot kaise lete hai को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी मोबाइल की जानकारी और कंप्यूटर की जानकारी के लिए hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();