Voter Id Card Banwana Hai | Ghar Baithe Voter Id Kaise Banaye - Hindime

Voter Id Card Banwana Hai | Ghar Baithe Voter Id Kaise Banaye

Share:




आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Ghar Baithe Voter Id Kaise Banaye और Voter Id Card Banane Ke Liye Kya Chahiye? अगर आप को Voter Id Card Banwana Hai और आप को नहीं पता की Voter Id Ke Liye Documents कौन कौन से चाहिए तो आज का ये पोस्ट आप पूरा ज़रूर पढियेगा.आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की Voter Id Card Kitne Din Me Banta Hai और Voter Id Card Online Application Form कैसे भरा जाता है.

अगर आप एक भारतीय है तो Voter Id Card के बारे में जरूर जानते होंगे भारत में वोटर आईडी कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है भारत में वोटर आईडी कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और इसके अलावा वोट देने के वक्त Voter Id Card का इस्तेमाल होता है.

कुछ सालों पहले तक वोटर आईडी कार्ड के लिए सरकारी कार्यालय तक जाना पड़ता था लेकिन आजकल भारत सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए वोटर आईडी कार्ड बनाने का प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया है आप अपनी डिटेल National Voter Service Portal पर ऑनलाइन भरकर अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं.

Voter Id Kaise Banaye

Ghar Baithe Voter Id Kaise Banaye

अगर आप भारत के नागरिक हैं और आप की उम्र 18 साल हो गई है तो आप अपना नाम अपने निर्वाचन छेत्र के Voter List में जुड़वाँ सकते हैं. Voter List में नया नाम जुडवाने के लिए Form 6 भरना पड़ता है. इसमें बहुत सारी महवपूर्ण जानकारियों को सही सही भरना पड़ता है.कुछ साल पहले तक Voter List में नाम जुडवाने के लिए आप को अपने नजदीकी सरकारी ऑफिस में जाना पड़ता था और वहां Form 6 भर के जमा करना पड़ता था. लेकिन अब आप घर बैठे Form 6 को भर के अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाँ सकते हैं बिना किसी लाइन में लगे.

सबसे पहले आप National Voter Service Portal के इस पेज को ओपन करें

यहाँ आप को 5 तरह के फॉर्म नज़र आयेंगे उसमे से आप Form 6 को Click करें

आईडी कार्ड
  • अगर आप को फॉर्म भरने में किसी तरह की कोई परेशानी हो तो आप इसके आगे दिए गए PDF File को Download कर के फॉर्म भरने का सही तरीका सिख सकते हैं.
  • जब फॉर्म ओपन हो जये तो उसमे मांगी गई पूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही सही भरें.
  • निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन/Application For Inclusion Of Name In Electoral Roll – इस कालम में आप को अपने राज्य का नाम और अपना विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र/ सेलेक्ट करना है.
  • आवेदक का ब्यौरा/ Applicant’s Details – इसमें आप को अपनी पूरी डिटेल जैसे अपना नाम,अपना उपनाम ,1 जनवरी को आप की उम्र कितनी हो रही है या आप अपना जन्म तिथी जो भी आप को याद हो वो भरना है.
  • जन्म स्थान का विवरण/Place of Birth Details – यहाँ आप को अपना राज्य सेलेक्ट करना है. जिला, गावं ,मोहल्ला और जन्मस्थान को सेलेक्ट करना है.पिता/माता/पति का नाम और उपनाम भरना है.पिता/माता/पति जिसका भी आप ने नाम भरा है उसके साथ अपना रिश्ता भरना है.
  • मामूली तौर से निवास स्थान का विवरण (पूरा पता)/ Particulars Of  Place Of Present Ordinary Residence (Full address) –

इसमें आप को निम्नलिखित जानकारियों को भरना है

  • मकान/गृह संख्या:/House/ Door number
  • गली/क्षेत्र/परिक्षेत्र/ मोहल्ला/सड़क:/Street/Area/Locality /Mohalla/Road
  • नगर/ग्राम:/Village / Town
  • डाकघर:/Post Office
  • पिन कोड/Pin Code
  • तहसील/तालुक/ मंडल/थाना:/Tehsil/Taluka/ Mandal/Thana
  • जिला चुनें/Select District
  • मोबाइल नंबर/Mobile Number
  • ईमेल आईडी/Email ID
  • निर्वाचन क्षेत्र की वर्तमान निर्वाचक नामावली में पहले से ही सम्मिलित किए गए आवेदक के परिवार के सदस्य(यों) का ब्यौरा:/III. Details Of Member(s) Of Applicant’s Family Already Included In The Current Electoral Roll Of The Constituency – इस कालम में आप को अपने परिवार के उन दो सदस्य का नाम,सिरिअल नंबर और Voter Card Number,उनके साथ आप का क्या रिश्ता है,भरना है जिनका नाम पहले से वोटर लिस्ट में जुड़ा हुवा हो.
  • सहायक दस्तावेज अपलोड करे/Upload Supporting Document – अब आप को कुछ ज़रूरी प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा जिससे आप की पहचान होगी.यहाँ आप को अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना है.पहचान प्रमाण के लिए आप को अपना आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड करना होगा.पता प्रमाण/Address Proof के लिए आप कोई दस्तावेज़ अपलोड करना होगा.
  • उपरोक्त सारे जानकारियों के आलावा और एक दो जानकारियों को और भरना होगा उसके बाद आप एक बार पुरे फॉर्म को ऊपर से निचे तक जांच लें की आप के द्वारा भरी गई सारी जानकारी सही है की नहीं.अगर कोई जानकारी गलत हो तो उसको सुधार लें और फिर अंत में सब ठीक लगे तो Submit बटन को Click कर दें.

अगर Voter Id Card घूम जाए खो जाए तो दूसरा कैसे बनाएं

मान लीजिए किसी कारण वश आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया या गुम गया तो अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अब आप ऑनलाइन अपनी कुछ जरूरी जानकारियों को भरकर अपना वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.इसके अलावा आप Online अपने वोटर आईडी कार्ड की सारी डिटेल को चेक कर सकते हैं.

अपने वोटर आईडी कार्ड की डिटेल को चेक करने का ऑनलाइन तरीका

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में इस वेबसाइट को ओपन करें
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको दो टैब नजर आएंगे पहला टैब होगा विवरण द्वारा खोजें (Search by Details) और दूसरा टैब होगा पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजें (Search By EPIC No)
  • अगर आप अपना Voter Id Card विवरण द्वारा खोजना चाहते हैं तो पहले टैब को क्लिक करें और उसमें मांगी गई जानकारी को सही सही भरें.
ऑनलाइन तरीका

1. Name – नाम के आगे आप अपना वो नाम भरें जो आप के Voter Id Card पर है.

2. Age / DOB – इसके आगे आप अपना उम्र या जन्म तिथी भरें.

3. State – इसमें आप को अपने राज्य का नाम भरना है.

4. District – यहाँ आप अपने जिले का नाम भरें.

5. Assembly Constituency – आप जिस विधान सभा छेत्र में आते हैं उसको चुने.

ghar baithe

6. Fathers/Husbands Name – यहाँ आप को अपने पिता का नाम या अपने पति का नाम भरना है.

7. Gender – इसमें आप को अपना जेंडर सेलेक्ट करना है.

8. Locate On Map – अगर आप चाहें तो गूगल मैप पर अपने लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं.

9. Code – यहाँ आप को Captcha Text टाइप करना है.

10. Search – अगर आप ने सारी जानकारी सही सही भर दी तो सर्च बटन को Click कर दें.

अब आप थोड़ी देर इंतजार करें आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमें बहुत सारे लोगों का नाम होगा जिनका नाम आपके नाम के जैसा होगा.उदाहरण के लिए अगर आप का नाम श्याम है तो इस नाम के बहुत सारे Election Identity Card के लिस्ट नज़र आयेंगे और इन नाम के आगे डिटेल्स लिखा होगा अब आपको डिटेल्स पर क्लिक करना है और अपना Voter Id Card खोजना है यह उतना मुश्किल नहीं है बहुत ही आसान है.जब आपको अपना Election Identity Card मिल जाए तो आप उस की पूरी जानकारी को देख सकते हैं और अगर चाहे तो उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

Voter Id Card Search By EPIC No

Voter Id Card खोजने का यह दूसरा विकल्प है जिसमें आपको ज्यादा जानकारी भरने की जरूरत नहीं पड़ती है यहां सबसे पहले आपको अपना मतदाता पहचान पत्र क्रमांक टाइप करना होता है उसके बाद आप अपना राज्य सेलेक्ट करें उसके बाद कोड डालें और फिर सर्च बटन को दबा दें.
kya chahiye

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Ghar Baithe Voter Id Kaise Banaye और Voter Id Card Banane Ke Liye Kya Chahiye? अगर आप को ये जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसको शेयर करना मत भूलियेगा.Voter Id Card Banwana Hai और Voter Id Ke Liye Documents से जुड़ा आप का कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();