Youtube Shorts Kya Hai - Hindime

Youtube Shorts Kya Hai

Share:

TikTok को अब चुनौती देगा YouTube Shorts

अगर आप एक YouTuber हैं तो आप के लिए एक Good News है.Youtube बहुत जल्द एक ऐसा फीचर लाने वाला है जिसकी मदद से यूट्यूब यूज़र्स यूट्यूब पर TikTok जैसे शॉर्ट वीडियो बना पाएंगे.मिल रही खबरों के अनुसार यूट्यूब इस फीचर पर अभी काम कर रहा है और लगभग 2020 के अंत तक लाए जाने की उम्मीद है. अलग अलग वेबसाइट और एक्सपर्ट से मिल रही ख़बरों के अनुसार इस फीचर को ‘Shorts' के नाम से जाना जाएगा और YouTube इस फीचर के ज़रिए लोकप्रिय TikTok को चुनौती देने की तैयारी कर रहा है.जैसा की आप सब जानते हैं कुछ साल पहले ही लॉन्च होने वाले चाइनीज एप टिकटॉक ने दुनिया भर में लोकप्रियता के कई झंडे गाड़े हैं. YouTube भी कुछ ऐसी ही सुविधा अपने क्रिएटर्स को भी देना चाहता है.

Shorts

ऐसा अनुमान है कि ‘YouTube Shorts' को यूट्यूब मोबाइल ऐप का ही एक हिस्सा बनाकर रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक ये स्पेशल फीड के फॉर्म में होगा, जिसमें यूजर्स द्वारा बनाए गए शॉर्ट वीडियो क्लिप्स का लिस्ट शामिल होगा. यहां पर यूज़र्स द्वारा बनाए गए शॉर्ट वीडियो क्लिप्स मौज़ूद होंगे.यहाँ मै आप को ये भी बता दूँ की Google और Youtube के पास लाइसेंस्ड म्यूजिक और गानों की लंबी लिस्ट और डाटा बैंक है जिसका लाभ You Tube को मिलेगा.ऐसा नहीं है की यूट्यूब पहली बार किसी एप को देख कर कोई फीचर ला रहा है, आप को याद होगा की इससे पहले भी YouTube पर Instagram जैसा Stories फीड लाया गया था.


गूगल के बड़े लाइसेंस्ड म्यूजिक और सॉन्ग कैटेलॉग का भी फायदा होगा यूजर को भी होगा, इन लाइसेंस्ड म्यूजिक और सॉन्ग कैटेलॉग का उपयोग क्रिएटर्स अपने कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. बहरहाल आगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि यूट्यूब कैसे नए फीचर को अपने मौजूदा ऐप में जगह देता है.इसको कहाँ फिट करता है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है.




आप को याद होगा की TikTok के एक वेरिएंट को 2016 में चीन में ByteDance द्वारा लॉन्च किया गया था. उस समय उसका नाम A.me था जिसको बाद में Douyin की रीब्रांडिंग कर दिया गया था. इस चाइनीज ऐप में यूज़र्स को 3 सेकेंड से लेकर 60 सेकेंड के शॉर्ट लूपिंग वीडियो बनाने की सुविधा मिलती थी. 2018 में इस एप को TikTok के नाम से दुनिया भर में लाँच किया गया था.टिक टाक से पहले ByteDance ने musical.ly को खरीदा और इसका विलय 2018 में TikTok में कर दिया जिसके बाद ये दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया.


‘YouTube Shorts' आने के बाद यह देखना काफी मज़ेदार होगा कि YouTube किस तरह से नए ‘Shorts' फीचर को अपने ऐप का हिस्सा बनाता है. इसके अलावा छोटे और लंबे वीडियो फॉर्मेट के बीच कैसे सामंजस्य बनाया जाता है.‘YouTube Shorts' आने के बाद ही ये बात भी पता चलेगी की इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है? यूट्यूब अपने इस नए फीचर में मोनोटाइजेशन की सुविधा देगा की नहीं ये भी आने वाले समय में पता चलेगा.

तो दोस्तों आप को Youtube Shorts Ki Jankari Hindi Me कैसे लगी कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.आप YouTube के इस नए फीचर ‘Shorts' के बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप को लगता है की यूट्यूब का ये कदम Tik Tok को पीछे छोड़ सकता है? क्या आप को लगता है की यूट्यूब अपने इस नए फीचर में मोनोटाइजेशन की सुविधा देगा?अपनी राय कमेन्ट कर के ज़रूर बताइयेगा.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();