Nimbuzz एक एसा सॉफ्टवेर है जिसके मदद से आप इन्टरनेट के द्वारा किसी भो मोबाइल या कंप्यूटर पर फ्री विडियो या ऑडियो काल कर सकते हैं वो भी फ्री में।
इस सोफ्त्वारते को आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कीजिये,इंस्टाल कीजिये और फिर इस में एक फ्री अकाउंट बनाईये और ऑन लाइन किसी भी दुसरे निम्बुज के अकाउंट जिसको आप जानते है को फ्री विडियो या ऑडियो काल कर सकते हैं दुनिया के किसी भी कोने में ,लेकिन शर्त यही है की दोनों तरफ के कंप्यूटर या मोबाइल में निम्बुज इंस्टाल होना चाहिए ।

No comments
नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.