Computer Se Files Or Folder Kaise Delete Karte Hai - Hindime

Computer Se Files Or Folder Kaise Delete Karte Hai

Share:
kaise karen




Computer Se Files Or Folder Kaise Delete Karte Hai: कंप्यूटर से डाटा को पूरी तरह से डिलीट करना बहुत ज़रूरी होता है.किसी कंप्यूटर डेटा को अगर पूरी तरह से डिलीट नहीं किया जायेगा तो बाद में डिलीट किये गए डेटा को recovery tool के मदद से दुबारा प्राप्त किया जा सकता है.कंप्यूटर में सेव महत्वपूर्ण डेटा को पूरी तरह से डिलीट करना ज़रूरी होता है.

Computer Se Data Delete Kaise Karen

Computer से फाइल ,फोल्डर या दुसरे तरह के डाटा को डिलीट करने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं.इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे pc tools हैं जिनके उपयोग से कंप्यूटर के डाटा को पूरी तरह से डिलीट किया जा सकता है.ये pc tools कंप्यूटर के डाटा को ऐसे डिलीट करते हैं की उन्हें किसी भी recovery tool के द्वारा दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है.


Computer Data Ko Puri Tarah Se Delete Karna Kyo Zaruri Hai

कंप्यूटर या लैपटॉप में निजी जानकारी या दुसरे महत्वपूर्ण डाटा को अगर कभी डिलीट करना पड़े तो उसे इस तरह से डिलीट करना चाहिए की उसको बाद में रिकवर नहीं किया जा सके.उदाहरण के लिए अगर कोई यूजर अपने कंप्यूटर में सेव डाटा को पूरी तरह से डिलीट नहीं करता है और वो अपना pc किसी और को बेच देता है तो इस बात की संभावना बनी रहेगी की pc से डिलीट डाटा को recover किया जा सकता है और उसका गलत उपयोग किया जा सकता है.इसलिए कंप्यूटर से डाटा को पूरी तरह से डिलीट करना ज़रूरी होता है.

Computer Se Data Delete Karne Ka Tarika

Blank And Secure एक ऐसा computer software है जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से किसी भी फाइल या डाटा को पूरी तरह से डिलीट कर सकते है जिसको बाद में किसी रिकवरी सॉफ्टवेर के द्वारा रिकवर नहीं किया जा सकता है.इस सॉफ्टवेयर की सबसे अच्छी बात ये है की ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेयर है.इसको इंस्टाल करने की जरुरत नहीं है,इस सॉफ्टवेर को आप अपने पेन ड्राईब में सेव कर के रख सकते है और इसका इस्तेमाल आप किसी भी कंप्यूटर में किसी भी फाइल या डाटा को डिलीट करने के लिए कर सकते हैं.इस pc tools को आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं.


kaise karen



DOWNLOAD

Blank And Secure Kaise Kaam Karta Hai

जब कंप्यूटर में सेव किसी डाटा,फाइल या फोल्डर को Blank And Secure Pc Tools के हेल्प से डिलीट किया जाता है तो डाटा डिलीट करने के बाद खाली जगह को ये pc tools अलग अलग डाटा से री राईट कर देता है,जिसके कारण डिलीट किये गए डाटा को दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है.आज का वक़्त और आने वाला वक़्त तकनीक का वक़्त है और होगा इसलिए डिजिटल जानकारी और डेटा को सुरक्षित रखना बहुत ज़रूरी है.थोड़ी सी लापरवाही यूजर को बड़ी मुसीबत में डाल सकती है.

तो आप को HINDI ME BLOG का ये आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.Computer se data delete karne ka tarika को लेकर अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी,मोबाइल की जानकारी और मोबाइल एप्प की जानकारी hindi me पढने के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब ज़रूर करें.





1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();