कंप्यूटर डेस्कटॉप पर clear clipboard का shortcut कैसे बनायें - Hindime

कंप्यूटर डेस्कटॉप पर clear clipboard का shortcut कैसे बनायें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक pc trick के बारे में बताऊंगा.आप इस computer tricks का उपयोग कर के अपने कंप्यूटर या लैपटॉप डेस्कटॉप पर clear clipboard का शॉर्टकट बहुत आसानी से बना सकते हैं.

जैसा की आप सब लोग जानते हैं की किसी भी कंप्यूटर के क्लिप बोर्ड में बहुत सारा डाटा जमा होता रहता है जिसका इस्तेमाल हम नहीं के बराबर करते हैं धीरे धीरे ये डाटा हमारे कंप्यूटर में बहत सारा जगह घेर लेता और हमारे कंप्यूटर की स्पीड भी इससे प्रभावित होती है.अगर आप चाहते हैं की आप के कंप्यूटर की स्पीड कम न हो तो क्लिप बोर्ड में सेव डाटा को समय समय पर डिलीट करते रहना चाहिए.


क्लिप बोर्ड को क्लीन करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप इसके लिए एक शोर्ट-कट अपने डेस्कटॉप पर बना लें और समय-समय पर उसके द्वारा क्लिप बोर्ड को क्लीन करते रहे.clear clipboard का शॉर्टकट डेस्कटॉप पर बनाना बहुत ही आसान है.तो चलिए कंप्यूटर डेस्कटॉप पर clear clipboard का shortcut कैसे बनायें के बारे में देखते,पढ़ते और सीखते हैं.





Clear clipboard का shortcut बनाने का तरीका

कंप्यूटर डेस्कटॉप पर क्लियर क्लिपबोर्ड का शॉर्टकट बनाने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप के किसी खाली जगह पर राईट क्लिक करें और फिर new और short cut को क्लिक करें.

clear clipboard


अब आप के सामने एक नया विंडो खुलेगा उसमे आप निचे लिखा हुवा कोड टाइप करें और नेक्स्ट दबा दें .
cmd /c “echo off | clip”

clipboard

नेक्स्ट दबाने के बाद शर्ट-कट फोल्डर का नाम लिखने का आप्शन आएगा उसमे आप clear clipboard टाइप करें और निचे फिनिश बटन को क्लिक करे.



windows clipboard

फिनिश को क्लिक करने के बाद आप के डेस्कटॉप पर एक आईकन दिखेगा clear clipboard के नाम का.
अब आप को इस शर्ट-कट के आईकन को बदलना है इसके लिए आप शर्ट-कट को राईट क्लिक करें और फिर प्रोपर्टी को क्लिक करें.


clear clipboard

प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर के टेब में शर्ट-कट को क्लिक करे और फिर निचे लिखे change icon को क्लिक करें.change icon को क्लिक करने के बाद एक और छोटा सा विंडो खुलेगा उस विंडो के एड्रेस बार में निचे लिखा हुवा कोड टाइप या कॉपी पेस्ट कर के इंटर दबा दें.
%SystemRoot%\system32\shell32.dll

windows clipboard

इंटर दबाने के बाद उस छोटे विंडो में बहुत सारे आईकन नज़र आयेंगे उसमे से आप अपने पसंद के आईकन को खोज के सलेक्ट करें और फिर ओके दबा दें.


windows clipboard




इस तरह आप बहुत आसानी से अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर clear clipboard का shortcut बना सकते हैं और इस shortcut के उपयोग से आप अपने क्लिप बोर्ड में जमा हुवे फालतू के डाटा को समय समय पर डिलीट कर सकते हैं जिससे आप के कंप्यूटर का पोर्फ़ोर्मेंस अच्छा रहेगा.तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप कंप्यूटर डेस्कटॉप पर clear clipboard का shortcut कैसे बनायें का तरीका समझ गए होंगें.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();