How to make intro for youtube videos-Online intro kaise banaye - Hindime

How to make intro for youtube videos-Online intro kaise banaye

Share:
intro video

Hindime Blog के आज के इस पोस्अट में हम बात करेंगें Youtube Intro Kaise Banaye?अगर आप अपने चैनल और विडियो के लिए Youtube Intro बनाना चाहते हैं तो आज के इस विडियो को पूरा देखना. आप Best Youtube Intro अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से भी बना सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन भी बना सकते हैं.

Laptop/Pc Se Intro Video Kaise Banaye

अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर से इंट्रो विडियो बनाना चाहते हैं तो आप के पास एक अच्छा विडियो एडिटर सॉफ्टवेयर होना चाहिए.आप फिल्मोरा या कैमतिशिया जैसे विडियो एडिटर सॉफ्टवेयर के उपयोग से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने विडियो के लिए इंट्रो बना सकते हैं.

हालाँकि फिल्मोरा या कैमतिशिया जैसे विडियो एडिटर सॉफ्टवेयर के उपयोग से कंप्यूटर में Intro Video बनाना आसान नहीं है.आप के पस इन सॉफ्टवेयर को कैसे उपयोग किया जाता है उसकी जानकारी होनी चाहिए.यहाँ मै आप को एक और बात बता दूँ की ये दोनों Video Editing Software Paid हैं.


Intro Kaise Banaye Mobile Se

अगर आप मोबाइल से इंट्रो बनाना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से बना सकते हैं.मोबाइल से इंट्रो विडियो बनाने के लिए आप के मोबाइल में एक विडियो एडिटर चाहिए.आप काईन मास्टर या पॉवर डाइरेक्टर विडियो एडिटर एप का उपयोग कर सकते हैं.

मोबाइल में सबसे अधिक Kinemaster Video Editor app का उपयोग किया जाता है.काईन मास्टर के मदद से आप मोबाइल में भी बहुत आसानी से अपने विडियो के लिए अच्छे अच्छे इंट्रो विडियो बना सकते हैं, इंट्रो विडियो में आप बहुत सारे इफेक्ट लगा सकते हैं और ऑडियो भी जोड़ सकते हैं.




Kinemaster Kaise Download Kare Without Watermark

आज मै आप को Kinemaster Ka Watermark Kaise Hataye Free Me का जो तरीका बता रहा हूँ इससे आप सिर्फ वाटरमार्क को ही नहीं हटायेंगें बल्कि आप इसके प्रीमियम फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं.अगर आप Kinemaster Premium Apk Free Download कर लेंगें तो आप इस एप के सारे फीचर का उपयोग कर सकते हैं वो भी फ्री में.सबसे अच्छा फीचर है इसका Chroma Key Or Kinemaster Blinding.

Kinemaster Chroma Key Effect Kinemaster का सबसे अच्छा और मज़ेदार फीचर है जिसका उपयोग भी सबसे अधिक किया जाता है लेकिन ये फीचर फ्री वर्सन में नहीं मिलता है.Kinemaster Chroma Key Effect के help से किसी भी फोटो और विडियो के बैकग्राउंड को बदला जाता है यानी अगर आप के पास Green Screen Video है तो आप उसके बैकग्राउंड को Kinemaster Chroma Key Effect के मदद से बदल सकते हैं.

Youtube Videos को बनाने और एडिट करने में काईन मास्टर क्रोमा की का खूब उपयोग किया जाता है.काईन मास्टर के इस फीचर की मदद से Bell Intro और दुसरे सब्सक्राइब बटन को बहुत आसानी से विडियो में लगाया जा सकता है.इस फीचर के अलावा भी बहुत कुछ है काईन मास्टर में लेकिन वो सारे फीचर आप को सिर्फ पेड वर्सन में ही मिलेंगें.लेकिन आज मै आप को Kinemaster Premium Apk Free Download Link दूंगा जहाँ से आप अपने मोबाइल में फ्री में इस एप का प्रीमियम वर्सन डाउनलोड कर सकते हैं और इसके सारे प्रीमियम फीचर का उपयोग कर सकते हैं.

How To Make Intro For Youtube Videos

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्प के अलावा एक और तरीका है जिसके मदद से आप अपने कंप्यूटर,लैपटॉप या मोबाइल से इंट्रो विडियो बना सकते हैं और ये तरीका है ऑनलाइन.आप Online Intro Video बना सकते हैं.ऑनलाइन इंट्रो विडियो बनाना बहुत आसान होता है.

इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जहाँ आप फ्री में ऑनलाइन इंट्रो विडियो बना सकते हैं.हालाँकि इन वेबसाइट पर सब कुछ फ्री में नहीं मिलता है.कुछ वेबसाइट ऐसी हैं की अगर आप उनके मदद से इंट्रो बनाये तो इंट्रो में उनका वॉटरमार्क लगा होगा.जब की कई वेबसाइट वॉटरमार्क नहीं लगाती हैं.





Online Intro Kaise Banaye

अगर आप ऑनलाइन इंट्रो बनाना चाहते हैं तो इसके लिए जो सबसे अच्छी वेबसाइट है उसका नाम है "फाइल एक्सप्रेस".आप इस वेबसाइट के मदद से बहुत आसानी से ऑनलाइन इंट्रो विडियो बना सकते हैं.ऑनलाइन इंट्रो विडियो बनाना बहुत आसान होता है.यहाँ बहुत सारे टेम्पलेट होते हैं जिन्हें एडिट कर के इंट्रो बनाया जा सकता है.यहाँ आप को सबसे पहले अपना एक फ्री अकाउंट बनाना होता है या फिर आप गूगल के साथ भी लॉग इन कर सकते हैं.
intro

फाइल एक्सप्रेस वेबसाइट पर से आप फ्री में इंट्रो बना सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है की इसके द्वारा बनाये गए इंट्रो विडियो में इसका वॉटरमार्क भी नहीं होता है.इस वेबसाइट से इंट्रो बनाना बहुत आसान है.आप अपने पसंद के फ्री टेम्पलेट को सेलेक्ट करें, उसके टेक्स्ट को एडिट करें,अपना या अपने चैनल का एक फोटो अपलोड करें और फिर एक क्लिक में Intro Video बन कर तैयार हो जायेगा.

फ्री अकाउंट के लिए यहाँ कुछ लिमिटेशन है जैसे आप दो मिनट से अधिक का इंट्रो विडियो नहीं बना सकते हैं.आप इस वेबसाइट पर उपलब्ध प्रीमियम टेम्पलेट का उपयोग नहीं कर सकते हैं.आप यहाँ से इंट्रो बना कर उसे बेच नहीं सकते हैं.इसके अलावा आप जो भी इंट्रो यहाँ बनाते हैं वो सिर्फ एक दिन ही सेव रहेगा. लेकिन यहाँ मै आप को बताना चाहूँगा की ११० दिन पहले मैंने एक इंट्रो बनाया था वो अभी भी सेव है.




intro video

आप यहाँ से इंट्रो बनाने के बाद अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं.जब आप इंट्रो को डाउनलोड करते हैं तो यहाँ आप को दो आप्शन मिलते हैं "HD and SD" आप अपने इंट्रो विडियो को HD या SD किसी भी क्वालिटी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं.अगर आप इस वेबसाइट को देखना चाहते हैं या से इंट्रो बनाना चाहते हैं तो वेबसाइट का लिंक निचे है.इस वेबसाइट की अच्छी बात ये है की इसके बनाये विडियो में इसका वॉटरमार्क नहीं होता है और इस वेबसाइट को मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ही उपयोग किया जा सकता है.

Apne Youtube Channel Ka Intro Kaise Banaye

अगर आप इस वेबसाइट के मदद से इंट्रो नहीं बना प् रहे हैं तो आप निचे दिए विडियो को देख लीजिये.इस विडियो में पुरे डिटेल के साथ और प्रूफ के साथ इंट्रो विडियो बना कर दिखाया गया है.आप इस विडियो को देख कर इंट्रो बनाना बहुत आसानी से सिख सकते हैं.



तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Intro Kaise Banaye Mobile Se और Youtube Intro Kaise Banaye? अगर आप के मन में इस पोस्ट How To Make Intro For Youtube Videos को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए Hindime Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

intro kaise banaye,online intro kaise banaye,apne youtube video ke liye intro kaise banaye,mobile se intro kaise banaye,youtube video ke liye mobile se intro kaise banaye,mobile se intro video kaise banaye,apne channel ka intro video kaise banaye,video intro kaise banaye,intro kaise banaye mobile se,apne youtube channel ka intro kaise banaye,youtube video me intro kaise lagaye,video me intro kaise lagaye,intro maker,hindi tech video,intro video kaise banaye.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();