Logo Kaise Banaye | Online Logo Kaise Banaye - Hindime

Logo Kaise Banaye | Online Logo Kaise Banaye

Share:




अगर आप ये जानकारी खोज रहें है की Logo Kaise Banaye या Online Logo Kaise Banaye तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं.सबसे पहले तो आप ये जान लें की Logo क्या होता है? विकिपीडिया के अनुसार logo एक ऐसा ग्राफिक होता है जो किसी कम्पनी या ब्रांड को रीप्रजेंट करता है, और जिसका उपयोग कम्पनी या ब्रांड द्वारा अपने Business को Promote करने के लिए किया जाता है.Logo Graphic Mark के कारण कम्पनी और बिज़नेस की Brand Value बढ़ती हैं.

आज के समय में Brand Value बहुत महत्वपूर्ण है.अगर आप को ब्रांड वैल्यू की जानकारी नहीं है तो चलिए मै आप को सबसे पहले ब्रांड वैल्यू के बारे में बताता हूँ. यहाँ मैं आप को दो ऐसी कंपनियों Apple और LB के लोगो के बारे में उदाहरण दूंगा जिनको पूरी दुनिया पहचाना जाता है. जब एप्पल शब्द सुनते हैं तो आप के दिमाग में दो तरह के फोटो आते हैं पहले वो फल जिसको हम Hindime सेब कहते हैं और दूसरा एक ऐसे कम्पनी का आधा कटा हुवा सेब वाला लोगो जो मोबाइल और कंप्यूटर बनाती है.

अब आप सोचिये की अगर आप को एक आधा कटा हुवा सेब नज़र आता है तो आप को मोबाइल और कंप्यूटर बनाने वाली कम्पनी Apple की याद आ जाती है क्योकि उसका Logo आधा कटा हुवा सेब है. इसी प्रकार LG, SAMSUNG, TATA के लोगो ग्राफिक इतने फेमस हैं की बच्चा बच्चा उनका लोगो देख कर पहचान लेता है.इसका मतलब ये हुवा की Logo Graphic Mark किसी भी Business का Branding बढ़ाने के लिए सबसे ज़रूरी है.लोगो ग्राफिक मार्क के कारण लोग आसानी से ये समझ जाते हैं की जो चीज वो ले रहे हैं वो किस कम्पनी की है.

अगर आप अपने आसपास बहुत ध्यान से देखें तो आप को ऐसे बहुत सारे लोगो ग्राफिक मिल जायेंगें जिनको देखते ही आप समझ जाते हैं की ये किस कम्पनी के हैं. जब हम बाजार में जाते हैं तो दूर से ही सिर्फ लोगो देख कर ये समझ जाते हैं की हमें अपना सामान किस दूकान से खरीदना चाहिए। कई बार हम लोगो मार्क देख कर ये निर्णय ले लेते हैं की सामान की क्वालिटी अच्छी है की नहीं। किसी सामान पर अगर किसी बड़ी कम्पनी का लोगो मार्क लगा होता है तो हमें यकीं हो जाता है की वो सामान अच्छा होगा। इसलिए Business को Promote करने के लिए और Business Brand Value बढ़ाने के लिए लोगो ग्राफिक बहुत महत्वपूर्ण होता है.

Logo का उपयोग ऐसा नहीं है की सिर्फ ऑफलाइन बिज़नेस कंपनियां ही करती हैं, या फिर वही कम्पनी इनका उपयोग करती है जो किसी तरह का कोई उत्पादन करती हैं. Logo का उपयोग Online और Offline दोनों तरह के बिजनेस के लिए किया जाता है. इसके अलावा यूट्यूब और दूसरे सोसल साइट पर अपनी ब्रांडिंग के लिए भी logo का उपयोग किया जाता है. यूट्यूब पर आधे से अधिक भारतीय सिर्फ Channel Logo देख कर Technical Guruji के चैनल और उनके वीडियो को पहचान लेते हैं.


Logo Kaise Banaye





अब यहाँ सबसे बड़ा सवाल ये है की Logo Kaise Banaye? देखिये Logo बनाने के लिए बहुत सारे Professional Software इंटरनेट की दुनिया में उपलब्ध हैं,जैसे Adobe Illustrator, Adobe Photoshop, Corel Draw, Apple Motion, etc. लेकिन इन Professional Software And Tools के साथ एक बड़ी प्रॉब्लम ये है की ये आप को फ्री में नहीं मिलेंगें, अगर आप इनमे से किसी का उपयोग करना चाहें तो इसके लिए आप को एक भरी भरकम कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके आलावा इन सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए Professional Skill की जरुरत पड़ती है. बिना सीखे आप इनका उपयोग नहीं कर सकते हैं.

अगर आप Adobe Illustrator, Adobe Photoshop, Corel Draw, Apple Motion जैसे Professional Tools के उपयोग से logo बनाना चाहते हैं तो इसमें एक बड़ी परेशानी ये है की आप के पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए. अगर आप इन Pc Tools के बिना लोगो बनाना चाहते हैं तो आप को किसी वेबसाइट के मदद से ऑनलाइन लोगो बनाना पड़ेगा। इंटरनेट की दुनिया में ऐसी बहुत साड़ी वेबसाइट हैं जिनके मदद से आप फ्री में Professional और Attractive Logo बना सकते हैं.

Pc Tools और Online Website के अलावा एक और तरीका है जिसके मदद से लोगो बनाया जा सकता है.अगर आप के पास मोबाइल और स्मार्टफोन है तो आप अपने स्मार्टफोन के हेल्प से भी एक Best Professional And Attractive Logo बना सकते हैं. एंड्राइड की दुनिया में ऐसे बहुत सारे मोबाइल एप हैं जिनके मदद से फ्री में लोगो बनाया जा सकता है.


Computer Se Online Logo Kaise Banaye


चलिए सबसे पहले मई आप को ये बता देता हूँ की किसी वेबसाइट के हेल्प से ऑनलाइन लोगो कैसे बनाया जा सकता है इसके बाद ये भी बताऊंगा की मोबाइल के हेल्प से फ्री में लोगो कैसे बनाया जाता है? निचे मई आप कमो कुछ वेबसाइट और उनका लिंक दे रहा हूँ जिनके मदद से आप ऑनलाइन लोगो बना सकते हैं.
तो ये कुछ ऐसे वेबसाइट के नाम और उनके लिंक हैं जहाँ से आप अपने लिए LOGO बना सकते हैं. इन वेबसाइट पर आप को बहुत सारे बने बनाये टेमपलेट भी मिल जायेंगें जिनके हेल्प से आप बहुत आसानी से अपना लोगो बना सकते हैं. वैसे एक बात और बता दूँ की इनमे से कई वेबसाइट ऐसे भी जहाँ आप फ्री में इनके सारे फीचर का उपयोग आप नहीं कर सकते हैं.

ये जितने भी मैंने वेबसाइट के नाम आप को यहाँ बताएं हैं उनमे से जो लिस्ट में सबसे ऊपर है Flamingtext वो मेरा फेवरेट है.इस वेबसाइट से ऑनलाइन लोगो क्रिएट करना बहुत आसान है.आप इस वेबसाइट के मदद से अपने ब्लॉग ,वेबसाइट, कम्पनी या यूट्यूब चैनल के लिए बहुत आसानी से Logo बना सकते हैं.

Online Logo Kaise Banaye





तो चलिए देखते हैं Flamingtext Website से ऑनलाइन लोगो कैसे बनाया जाता है.

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Flamingtext वेबसाइट को ओपन कर लें.आप चाहें तो इस वेबसाइट को ऊपर दिए लिस्ट में क्लिक कर के ओपन कर सकते हैं या फिर गूगल सर्च कर के भी इसको ओपन कर सकते हैं.

जब वेबसाइट आप के स्क्रीन पर ओपन हो जाये तो आप यहाँ आप को एक सर्च बार नज़र आएगा उसमे आप को अपने लोगो का टेक्स्ट लिखना है.उसके बाद Get Started बटन को क्लिक करना है.

free logo

जैसे ही आप Get Started बटन को क्लिक करेंगें आप के सामने आप के द्वारा लिखा टेक्स्ट बहुत सारे डिजाइन में नज़र आने लगेगा। इनमे से जो आप को अच्छा लगे सिम्पली उसको क्लिक कर दें.
logo kaise banaye
क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आप को और भी अलग अलग डिजाइन नज़र आयेंगें आप चाहें तो उनमे से किसी एक को फिर से सेलेक्ट कर सकते हैं.इसके अलावा यहाँ आप के द्वारा सेलेक्ट किये गए डिजाइन में आप का लोगो भी बन कर तैयार नज़र आएगा.



logo kaise banaye
अगर आप को लगता है की आप का लोगो सही नहीं बना है या अच्छा नज़र नहीं आ रहा है, या आप उसके टेक्स्ट को बदलना चाहते हैं तो आप logo के निचे नज़र आ रहे Edit Logo बटन को क्लिक कर के अपने लोगो को दुबारा एडिट कर सकते हैं, और अगर आप को लगता है की आप का लोगो सही बना है तो Done बटन को क्लिक करें।जब आप Done बटन को क्लिक करेंगें तो एक नए पेज में आप का लोगो कुछ और ऑप्शन के साथ डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जायेगा.
logo kaise banaye
यहाँ से अब आप अपने लोगो को डाउनलोड कर सकते हैं, दुबारा एडिट कर सकते हैं, अगर आप ने इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया है तो अपने अकाउंट में सेव कर सकते हैं, फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे HTML Code के रूप में भी यहाँ से ले सकते हैं.

Mobile Se Logo Kaise Banaye

तो मुझे उम्मीद है की आप ये समझ गए होंगें की कंप्यूटर से Online Logo Kaise Banaye? चलिए अब बात करते हैं Mobile Se Logo Kaise Banaye? अगर आप अपने स्मार्टफोन से लोगो बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप को एक मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा.


3D Logo Maker Mobile App

आप को अपने Android Mobile में गूगल प्ले स्टोर से 3D Logo Maker एप डाउनलोड करना होगा।प्ले स्टोर पर ये एप डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.अगर इसकी रेटिंग की बात की जाये तो प्ले स्टोर पर इसे 4.6 की रेटिंग मिली हुई है और इसे 1 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है.जब की इसका साइज लगभग 47 MB है.

आप इस एप को चाहें तो प्ले स्टोर से सर्च कर के डाउनलोड कर सकते हैं या फिर निचे मई इसका लिंक दे दिया हूँ उसको क्लिक कर के सीधा प्ले स्टोर पर इसके पेज पर जा सकते हैं और इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.इस एप के मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए भी लोगो बना सकते हैं.



Android App Se Logo Kaise Banaye

सबसे पहले इस एप को डाउनलोड कर के अपने मोबाइल में ओपन करें।पहली बार ये आप से कुछ परमिशन मांगेगा अपनी सुविधा अनुसार परमिशन दे दें.

अब ये एप आप के मोबाइल में ओपन हो जायेगा,ओपन होने के बाद यहाँ आप को कुछ ऑप्शन नज़र आयेंगें.इसमें आप को Create बटन को क्लिक करना है.

logo

जब आप क्रिएट बटन को क्लिक करेंगें तो इसका अगला पेज ओपन होगा यहाँ आप को चार टैब नज़र आयेंगें LOGO, TEXT, BACKGROUND, GALLERY AND SAVE. इसमें सबसे पहले वाले ऑप्शन को क्लिक करें। जैसे ही आप पहले ऑप्शन को क्लिक करेंगें आप के सामने बहुत सारे बने बनायें लोगो मार्क ओपन हो जायेंगें.

आप अपने पसंद के किसी भी एक लोगो को सेलेक्ट कर सकते हैं.यहाँ आप को हज़ारों की संख्या में लोगो मिल जायेंगें आप अपने पसंद या चैनल से जुड़े किसी एक लोगो को सेलेक्ट कर सकते हैं.जब आप लोगो सेलेक्ट कर लें तो उसके बाद वाले ऑप्शन TEXT को क्लिक करें.

free logo

TEXT को क्लिक करने के बाद आप को टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन मिल जायेगा. इसके अलावा टेक्स्ट फॉर्मेट को बदलने का भी ऑप्शन यहाँ मिल जायेगा.आप यहाँ से टेक्स्ट के कलर और डिजाइन को भी अपने पसंद के अनुसार बदल सकते हैं और अपने टेक्स्ट में बहुत सारा इफ़ेक्ट भी दाल सकते हैं.

logo kaise banaye

इसमें आप बैकग्राउंड भी लगा सकते हैं या फिर आप के मोबाइल में  कोई और लोगो आप के पास पहले से है तो उसको भी अपलोड कर सकते हैं या अपनी फोटो भी अपलोड कर सकते हैं.यहाँ आप टेक्स्ट को 3D में भी बदल सकते हैं.जब आप साड़ी चीजे अपनी पसंद के अनुसार सेट कर लें तो SAVE वाले ऑप्शन को क्लिक कर के आप इस लोगो को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं.

इस एप की खूबियां:
इस एप में बहुत साड़ी खुबिया हैं जिनका उपयोग आप फ्री लोगो बनाने में कर सकते हैं.
ये एप डाउनलोड के लिए फ्री में भी उप्लोब्ध है, हालाँकि इसका पेढ वर्सन भी है.
फ्री वर्सन में आप को लगभग सारे फीचर उपयोग करने के लिए मिल जायेंगें.
इस एप में जब आप लोगो बना लेते हैं तो आप को अपने लोगो को दो अलग अलग फॉर्मेट में सेव करने का ऑप्शन मिलता है.



इस एप की खामियां:
बाकी दूसरे एप की तरह इसमें भी कुछ खामियांम हैं.
मुझे इसमें सिर्फ एक कमी नज़र आई और वो है इसमें बिच बिच में आने वाला एडवर्टाइज़.
इसके फ्री वर्सन में बहुत सारे एड आते हैं जिनसे थोड़ी परेशानी हो सकती है, इन्हें बार बार बंद करना पड़ता है.
हालाँकि मोबाइल इंटरनेट बंद कर के उपयोग करने से कई बार एड आने बंद भी हो जाते हैं.


तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Online Free Logo कैसे बनाया जाता है?अगर आप के मन में Logo Kaise Banaye या Online Logo Kaise Banaye को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं.नाइ नाइ तकनिकी जानकारी, कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए Hindime Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();