Computer Ke Liye Software Free Download Kanha Se Kare - Hindime

Computer Ke Liye Software Free Download Kanha Se Kare

Share:




आज के इस पोस्ट में मै आप को Pc Software Free Download Sites के बारे में बताऊंगा.बहुत सारे यूजर इस बात को लेकर परेशान रहते हैं की Computer Ke Liye Software Free Download Kanha Se Kare.अगर आप Window 7 User हैं तो चलिए आज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताता हूँ जहाँ से आप Pc Software Free Download कर सकते हैं.कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए ये एक बहुत अच्छी वेबसाइट है.

Computer Software Kise Kahte Hai

कंप्यूटर दो हिस्सों में बना होता है एक को हम hardware कहते हैं जब की दुसरे हिस्से को सॉफ्टवेयर कहते हैं.कंप्यूटर hardware किसी भी कंप्यूटर का वो हिस्सा होता है जिसे हम देख सकते हैं.उदाहरण के लिए Pc Keyboard, Pc Monitor, Pc CPU Or Mouse इन सारे computer part को हार्डवेयर कहा जाता है.कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाने के लिए जिस चीज का उपयोग किया जाता है उन्हें सॉफ्टवेयर कहते हैं.कंप्यूटर के द्वारा किसी काम को करने के लिए जिस कमांड या प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है उसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कहते हैं.उदाहरण के लिए अगर आप अपने कंप्यूटर में कोई ऑडियो या विडियो फाइल को प्ले करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को एक मीडिया प्लेयर नाम के सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ेगी या आप इन्टरनेट सर्फिंग और ब्राउसिंग करना चाहते हैं तो आप को एक कंप्यूटर ब्राउसर की ज़रूरत पड़ेगी.


Pc Software Free Download Sites

कंप्यूटर के अधिकतर सॉफ्टवेयर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.आज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट की जानकारी दूंगा जहाँ से आप अपने कंप्यूटर के लिए बहुत सारा सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.मै जिस वेबसाइट की बात कर रहा हूँ उसका नाम है 100-downloads.com इस वेबसाइट पर कंप्यूटर के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड के रूप में उपलब्ध हैं.यहाँ सॉफ्टवेयर को केटेगरी के अनुसार रखा गया है जिसके कारण किसी तरह के सॉफ्टवेयर को खोजने और डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है.

जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगें तो आप को सबसे ऊपर यानी वेबसाइट के हेडर में कैटेगरी मेनू नज़र आएगा "MUSIC/BURNING/RIPPING/VPN CLIENTS/GAMES/HOBBY/NOTEBOOK / LAPTOP/INTERNET/OFFICE/BROWSER EXTENSIONS/MICROSOFT/NETWORK TOOLS PHOTO/IMAGING/SECURITY SYSTEM TOOLS/VIDEO/COMMUNICATION" इत्यादि.यहाँ से आप अपने पसंद और ज़रूरत के अनुसार कैटेगरी को ओपन कर सकते हैं और सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं.





kaise kare

कैटेगरी के आलावा आप को इस वेबसाइट के लेफ्ट साइड बार में लेटेस्ट और मोस्ट पोपुलर सॉफ्टवेयर की लिस्ट भी मिल जाएगी.आप साइड बार के लिस्ट से भी अपने पसंद और काम के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं.इस वेबसाइट पर आप को वो सारे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे जिनकी ज़रूरत एक कंप्यूटर यूजर को होती है.कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए ये एकलौता वेबसाइट नहीं है इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे Pc Software Free Download Sites हैं जहाँ से आप अपने कंप्यूटर के लिए फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं.


तो मुझे उम्मीद है की आप को Computer Ke Liye Software Free Download Kanha Se Kare की ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आप को ये जानकारी पसंद आई है तो आप कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Computer Ke Liye Software Free Download Kanha Se Kare को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,Mobile Ki Jankari और Computer Ki Jankari के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();