सिम कार्ड में छुपी रहती हैं यूज़र्स की ये जानकारियाँ - Hindime

सिम कार्ड में छुपी रहती हैं यूज़र्स की ये जानकारियाँ

Share:




बहुत कम मोबाइल फोन यूजर को इस बात की जानकारी है कि मोबाइल में यूज होने वाली छोटी सी Phone Sim Card में बहुत सारी ऐसी जानकारियां सेव होती हैं जिनके बारे में मोबाइल यूजर सोच भी नही सकते हैं.SIM का फुल फॉर्म Subscriber Identification Module है. Phone Sim Card किसी भी मोबाइल का Memory Circuit होता है जो Mobile And Network से जुड़ी हुई जानकारियों को अपने अंदर सेव रखता है.


phone sim card

नेटवर्क से जुड़ी हुई जानकारियों के अलावा Phone Sim Card में Mobile User की पर्सनल जानकारियां भी सेव होती हैं. लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी Mobile Sim Card में फोटो, वीडियो जैसी निजी जानकारियां सेव नहीं होती हैं.


Phone Sim Card में कौन- कौन सी जानकारियां सेव रहती हैं

सिम कार्ड में घर का पता, Bank Account Number सेव नही रहता है लेकिन अगर आपने किसी को मैसेज के द्वारा ये जानकारियां भेजी है तो ये सब सिम कार्ड में सेव हो जाता है.
Mobile Sim Card में सेव किये गए दोस्तों और रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर ,ईमेल एड्रेस और पिन जैसी जानकारियां सेव रहती हैं.
सिम कार्ड में आप के द्वारा भेजे गए मैसेज भी तब तक सेव रहते हैं जब तक वो किसी और मैसेज के द्वारा ओवर राइट न हो जाये। यानी आप के द्वारा डिलीट करने के बाद भी बहुत सारे मैसेज आप के Mobile Sim Card में सेव रहते हैं.
Phone Sim Card में मोबाइल यूजर की लास्ट लोकेशन भी सेव होती है,जब कोई इंसान लापता हो जाता है या उसके साथ किसी तरह की अनहोनी हो जाती है तो पुलिस उसके Mobile Sim Card के द्वारा उसका पता लगाती है. उसके Last Location के बारे में जानकारी इकट्ठा करती है.
अगर आप के पास कोई ऐसा Mobile Sim Card है जिसका इस्तेमाल आप नही करते हैं या वो सिम डी एक्टिवेट हो गया है तो उसको बेकार समझ के फेंके नही बल्कि उसको नष्ट कर के यानी तोड़ के फेंके.
नाम, नम्बर, समय और बाकी जानकारीयों के साथ बहुत सारा कॉलहिस्ट्री भी Mobile Sim Card में सेव रहता है जिसे बाद में रिकवर किया जा सकता है.





prepaid sim card,gsm sim card,international sim card,data sim card,new sim card,phone sim card,sim cards for sale,where to buy sim card,mobile sim card,cheap sim card,prepaid data sim card,sim card price,cell phone sim card,sim prepaid,mobile sim,global sim card,buy sim card online,sim card details,phone sim.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();