Google Contacts के मदद से डिलीट हो चुके मोबाइल कांटेक्ट को दुबारा प्राप्त करें - Hindime

Google Contacts के मदद से डिलीट हो चुके मोबाइल कांटेक्ट को दुबारा प्राप्त करें

Share:
Google Contact




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है. दोस्तों आज के इस दौर में लगभग सबके पास Android mobile phone है.लोग एक दुसरे को कांटेक्ट करने के लिए आज कल सबसे ज़यादा मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं इसलिए फ़ोन नंबर की एहमियत बहुत ज़यादा हो गई है.सोचिये अगर किसी वजह से आप के मोबाइल के सारे कांटेक्ट खो जाये या गलती से डिलीट हो जाये तो आप को कितनी परेशानी उठानी पड़ेगी.कोई smartphone user नहीं चाहेगा की उसके Phone contact delete हो जाये.


TOP 5 GOOGLE CHROME TIPS AND TRICKS - HINDIME

अपने कांटेक्ट नंबर को डिलीट या खोने से कैसे बचाए

अगर आप अपने Mobile contact को खोना नहीं चाहते हैं तो आज से अपने फ़ोन कांटेक्ट को Google Contacts में सेव करना शुरू कर दीजिये.actually google contect एक ऐसी Online service है जिसका इस्तेमाल यूजर अपने gmail account के मदद से अपने सारे मोबाइल कांटेक्ट को online save करने में कर सकते हैं.


गूगल के इस नए एप्प के द्वारा मोबाइल स्पीड को फ़ास्ट करें

अगर कभी गलती से आप का मोबाइल खो जाये,चोरी हो जाये या किसी और वजह से आप के फ़ोन कांटेक्ट डिलीट हो जाये तो आप अपने Google Contacts से सारे important contact को recover कर सकते हैं.




GOOGLE CHROME की रोचक जानकारी, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगें

Google Contacts का इस्तेमाल कैसे करते हैं

Google Contacts पर किसी मोबाइल नंबर को सेव करना बहुत ही आसान होता है.

सबसे पहले आप अपने pc/laptop पर https://contacts.google.com/ को ओपन करें.

Google Contacts को ओपन करने के बाद आप को ADD A CONTECT का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें और फिर माँगी जाने वाली पूरी जानकारी जैसे name, mobile number, company, job title, email address को सही सही भर दें और फिर save button को क्लिक कर दें.


Google Contacts
इस तरह से आप अपने important contact को online save कर सकते हैं जिसे जब चाहे जहाँ चाहें देख सकते हैं या recover कर सकते हैं. contacts.google में और भी बहुत सारी खूबियाँ हैं जैसे आप फ़ोन कांटेक्ट को Import or export कर सकते हैं. आप अपने कांटेक्ट को लेबल के अनुसार सेव कर सकते हैं.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();