व्हाट्सऐप के नए अपडेट में मैसेज फॉरवर्ड बटन नहीं होगा - Hindime

व्हाट्सऐप के नए अपडेट में मैसेज फॉरवर्ड बटन नहीं होगा

Share:
update2018



Hello Friends मेरे ब्लॉग HINDI ME पर आप का स्वागत है.दोस्तों WhatsApp ने एक बार फिर से दो नए अपडेट अपने बीटा यूजर्स के लिए जारी किए हैं.जिन्हें बहुत जल्द सबके लिए जारी कर दिया जायेगा.मुझे लगता है की व्हात्सप्प के इस नए अपडेट से यूजर परीशान होंगें.व्हाट्सऐप के नए अपडेट में एक फीचर खासतौर पर व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए है तो दूसरा अपडेट ग्रुप और पर्सनल चैट दोनों के लिए है.व्हात्सप्प के नए अपडेट से यूजर को व्हात्सप्प यूज़ करने में आसानी होती थी,लेकिन इस बार व्हात्सप्प अपडेट के कारण यूजर को परेशानी होगी.

WHATSAPP पर कैसे करें AUTO-REPLY



क्या बदल जायेगा whatsapp update 2018 के बाद

व्हाट्सऐप के नए अपडेट के बाद आपको अपने व्हाट्सऐप मैसेज को फॉरवर्ड करने वाला बटन नहीं नज़र आएगा.अगर अभी आप को कोई मैसेज दुसरे को भेजना पड़ता है तो आप उस मैसेज को थोड़ी देर दबा के रखते हैं और फिर फॉरवर्ड का आप्शन आ जाता है और आप उस मैसेज को दुसरे यूजर को आसानी से फॉरवर्ड कर देते हैं.लेकिन व्हात्सप्प के नए अपडेट के बाद आप को ये फॉरवर्ड का आप्शन नज़र नहीं आएगा.


Features of whatsapp new version

फॉरवर्ड बटन के जगह कंपनी ने 4 नए ऑप्शंस तीन डॉट के जरिए जोड़े हैं जिनमें आपको फॉरवर्ड, मैसेज, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल का विकल्प मिलेगा.यानी के अब आप को मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए एक मेन्यू को खोलना पड़ेगा, जबकि पहले मैसेज को सेकेक्ट करते ही फॉरवर्ड का विकल्प मिल जाता था.

Whatsapp, whatsapp new feature, whatsapp update, group description, whatsapp group description, व्हाट्सऐप, व्हाट्सऐप अपडेट, व्हाट्सऐप न्यू फीचर, व्हाट्सऐप ग्रुप डिस्क्रिप्शन, व्हाट्सऐप मैसेज, Technology News in Hindi, Mobile Apps News in Hindi, Mobile Apps Hindi News,features of whatsapp new version,whatsapp new features last seen,whatsapp new features for android2,whatsapp update 2018,new whatsapp,whatsapp new features in hindi,whatsapp download karo. अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();