Mobile garam kyo hota hai | Mobile garam ho raha hai to kya kare - Hindime

Mobile garam kyo hota hai | Mobile garam ho raha hai to kya kare

Share:
smartphone overheating

Mobile garam kyo hota hai या Smartphone Overheating hone ke karan kya hai? अगर आप के भी मन में इस तरह का सवाल है तो Hindime Blog का आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की Mobile Garam Kyo Hota Hai.

मोबाइल गर्म होना आज कल के स्मार्टफोन की एक सबसे बड़ी समस्या है.आज कल बहुत सारी ऐसी ख़बरें आती हैं जिनमे बताया जाता है की स्मार्टफोन गरम होकर फट गया. आप ने भी कई बार अपने मोबाइल फ़ोन में ये महसूस किया होगा की आप का smartphone overheating हो जाता है. मोबाइल के गर्म होने को लोग बहुत साधारण समस्या समझते हैं लेकिन मोबाइल का गर्म होना एक बहुत गंभीर समस्या है.



Mobile garam kyo hota hai

जब आप मोबाइल का उपयोग अधिक करते हैं तो इसका प्रोसेसर गर्म हो जाता है जिसके कारण पूरा मोबाइल गर्म हो जाता है.कई बार जब आप मोबाइल को चार्ज करते हैं तो भी मोबाइल गर्म हो सकता है.

मोबाइल यूजर द्वारा बहुत ज़्यादा ग्राफ़िक वाले गेम और एक साथ कई ऐप चलाने से भी Mobile Garam हो जाता है क्यों की इससे फ़ोन में लगे प्रोसेसर पर ज्यादा भार पड़ता है और प्रोसेसर गर्म हो जाता है जिसे मोबाइल में लगा कूलिंग सिस्टम जल्दी ठंडा नहीं कर पाता है और smartphone overheating का शिकार हो जाता है.

मोबाइल फ़ोन में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जो की बैकग्राउंड में चलते हैं और मोबाइल के internet data का इस्तेमाल करते हैं इस वजह से भी smartphone overheating हो जाते हैं या गर्म मोबाइल जल्दी ठंडा नहीं हो पते हैं.

ऐसा नहीं है कि स्‍मार्टफोन सिर्फ अपने अंदरूनी कारण से ही गर्म होते हैं.Smartphone Overheating होने में बाहरी कारण भी जिमेदार होते हैं. बहुत अधिक धूप गर्मी भी मोबाइल के गर्म होने का कारण हो सकते हैं. अगर आप का मोबाइल बहुत देर तक गर्म वातावरण में रहेगा तो गर्म हो सकता है. इसलिए अपने मोबाइल को सामान्‍य तापमान वाले जगह पर रखना चाहिए.

Mobile garam hone ke nuksan

बार-बार मोबाइल के गर्म होने से फ़ोन के काम करने की छमता कम हो जाती है और फिर मोबाइल धीरे धीरे स्लो हो जाता है.मोबाइल के गर्म होने के साथ phone battery overheating हो जाती है और बार बार phone battery overheating होने से उसके ख़राब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.
आज कल के स्‍मार्टफोन में लियोन बैट्री आती है जो रिचार्जेबल बैट्री है. लेकिन अगर इन बैट्री को आप ठीक से चार्ज नहीं करेंगे तो ये खराब होने लगती हैं.smartphone overheating होने से मोबाइल में लगा sd card भी कई बार ख़राब हो जाता है.

Mobile ko garam hone se kaise bachaye

  • अगर आप धुप में काम करते हैं या आप का मोबाइल गर्म वातावरण में ज़यादा रहता है तो उसको बिच बिच में कुछ देर के लिए सामान्‍य तापमान वाले जगह पर रख दें.
  • अपने mobile को कभी भी 80% से ज़यादा चार्ज नहीं करें और 20% से ज़यादा बैटरी डिस्चार्ज न होने दें.ओवर चार्ज से भी मोबाइल गरम हो जाता है.
  • अपने मोबाइल के लिए बहुत मोटा और हार्ड प्लास्टिक का कवर इस्तेमाल न करें. मोटे मोबाइल कवर से हीट एनर्जी बाहर नहीं निकल पाती है और smartphone overheating हो जाता है.
  • android phone overheating होने से रोकने के लिए, गर्मी के मौसम में हैवी ग्राफिक्स वाले गेम न खेलें और एक साथ कई एप को ओपन करके न छोड़ें. इसके साथ साथ मोबाइल पर लम्‍बे समय तक वीडियाे देखने से बचें.
  • मोबाइल फ़ोन को चार्ज करने के दौरान मोबाइल से बात न करें और अगर कॉल करना बहुत ज़रूरी हो तो पहले मोबाइल को चार्जर से अलग कर लें और फिर कॉल करें या कॉल रिसीव करें.
  • फोन की इंटरनल मैमोरी भर जानें से भी कभी-कभी android phone overheating होने लगता है इसलिए अनचाहे और गैरज़रूरी फाइलों को इंटरनल मैमोरी से डीलीट कर दें.
तो मुझे उम्मीद है की आप अच्छी तरह से समझ गए होंगें की smartphone heat kyo hota hai ? mobile ko garam hone se kaise bachaye.दोस्तों आज का ये मेरा पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट के रूप में ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Mobile garam kyo hota hai या mobile garam ho raha hai to kya kare? को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.




दोस्तों HINDI ME BLOG का ये पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी के लिए हिंदी में ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना न भूलें.अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();