google map offline को मोबाइल में बिना इन्टरनेट कैसे उपयोग करें - Hindime

google map offline को मोबाइल में बिना इन्टरनेट कैसे उपयोग करें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें google map offline mobile me kaise download karen? दोस्तों अगर आप किसी दुसरे शहर में सफ़र कर रहे हों और आप के पास उस शहर का एक Digital map हो तो आप का सफ़र बहुत आसान हो जायेगा.किसी भी जगह को खोजने में आप को बहुत आसानी होगी.आप जिस जगह जाना चाहते हैं वहां आप बहुत ही आसानी से पहुच सकते हैं.


आज के वक़्त में सबसे अच्छा Digital map google map offline है.आप google map offline के help से किसी भी जगह को बहुत आसानी से खोज सकते हैं.आप गूगल मैप के मदद से एक शहर से दुसरे शहर तक का सफ़र बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं.गूगल मैप का इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से कर सकते हैं.online google map का उपयोग करने के लिए इन्टरनेट की ज़रूरत पड़ती है जबकि google map offline apk के लिए आप को इन्टरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ती है.




google map

गूगल मैप में दुनिया भर का नक्शा डिजिटल फोर्मेट में रहता है जिसका इस्तेमाल यूजर अपने सुविधा अनुसार कभी भी कहीं भी कर सकते हैं.google map की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसका उपयोग अपने pc और smartphone दोनों में कर सकते हैं.मोबाइल में google map डिफाल्ट रूप से इनस्टॉल रहता है.यानी के जब आप एक मोबाइल खरीदते हैं तो उसमे पहले से ही google map offline apk इनस्टॉल रहता है जबकि pc में डाउनलोड और इनस्टॉल करना पड़ता है.

google map offline

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की गूगल मैप को उपयोग करने के लिए इन्टरनेट की ज़रूरत पड़ती है.अपने देश में अभी भी कई शहर या जगह ऐसे हैं जहाँ इन्टरनेट कन्क्तिविती अच्छी नहीं है और ऐसे जगहों पर गूगल मैप ठीक से काम नहीं करता है.ऐसे में आप google map offline का उपयोग कर सकते हैं.google map offline का इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

Google map offline का उपयोग कैसे किया जाता है

google map offline का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसे आप अपने मोबाइल में बिना इन्टरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं.आप किसी भी ऐरिया या शहर के मैप को इस offline google map में डाउनलोड कर सकते हैं और फिर बाद में बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप इस offline google map का उपयोग अपने मोबाइल में कर सकते हैं.

Google map offline को एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करने का तरीका

google map download offline

सबसे पहले आप अपने ऐंड्रॉयड फोन में इन्टरनेट चालू करें और फिर गूगल मैप ऐप को ओपन करें
जब आप के मोबाइल में गूगल मैप चालू हो जाये तो आप उसमे साइन-इन करें
अब आप जिस जगह जाना चाहते हैं सर्च बार में उस जगह का नाम टाइप कर के सर्च करें
सर्च पूरा होने के बाद आप को डाउनलोड ऑफलाइन मैप का आप्शन नज़र आएगा उसपर टैप करें
अब आप के एंड्राइड मोबाइल में offline google map डाउनलोड हो चूका है जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल में बिना इन्टरनेट के कर सकते हैं.


Offline google map iOS मोबाइल पर डाउनलोड करने का तरीका

how to download google map offline

सबसे पहले आप अपने iOS मोबाइल में इन्टरनेट चालू करें और फिर गूगल मैप ऐप को ओपन करें
जब आप के iOS मोबाइल में गूगल मैप चालू हो जाये तो आप उसमे साइन-इन करें
अब आप उस जगह को सर्च करें जहाँ का आप offline google map download करना चाहते हैं और फिर more को क्लिक करें
अब आप को download offline google map का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक कर दें.
तो दोस्तों इस तरह आप अपने मोबाइल में बिना इन्टरनेट के google map offline का उपयोग एक शहर से दुसरे शहर के सफ़र के दौरान कर सकते हैं.google map offline download करने की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेंट कर के ज़रूर बताएं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();