Dailymotion या Youtube से विडियो कैसे डाउनलोड करें - Hindime

Dailymotion या Youtube से विडियो कैसे डाउनलोड करें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज मै आप को Dailymotion se movie Download kaise kare के बारे में बताऊंगा.इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ से आप free movie download कर सकते हैं लेकिन इन वेबसाइट के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है की इनसे डाउनलोड किया गया फिल्म अधिकतर Hall dubbing या Quality low वाली होती हैं जिन्हें देखने में मज़ा नहीं आता है.
अगर आप भी इन्टरनेट से movie download कर के देखते हैं तो आज की ये पोस्ट आप के बहुत काम की साबित होगी है.आप ने dailmotion website का नाम तो सुना ही होगा.Dailymotion एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वेबसाइट है जहाँ आप को बहुत सारी movie और videos ऑनलाइन देखने को मिलते हैं.डेलीमोशन वेबसाइट की ख़ास बात ये है की आप इसके विडियो को ऑनलाइन तो देख सकते हैं लेकिन उन्हें अपने मोबाइल या pc में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.लेकिन आज मै आप को एक तरीका बताऊंगा जिसके help से आप Dailymotion se movie Download kar sakte hain.

Dailymotion se movie Download kaise kare

तो चलिए देखते हैं की Dailymotion से movies,videos कैसे डाउनलोड करेें

Dailymotion.com से आप जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं सबसे पहले उस विडियो का यूआरएल एड्रेस कॉपी कर लें और फिर निचे बताये गए तरीके को अपना कर विडियो को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर लें.



आप जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके लिंक को कॉपी करें.video link कॉपी करने के लिए पहले विडियो को प्ले करें और फिर निचे नज़र आ रहे share बटन को क्लिक करें.इसके बाद आप को copy link का आप्शन नज़र आएगा उसके आगे आप को एक यूआरएल नज़र आएगा उसको कॉपी कर लें,यही विडियो का लिंक है.
  1. Share को क्लिक करें
  2. Copy link को क्लिक कर के विडियो यूआरएल को कॉपी करें

kaise kare

अब आप अपने ब्राउसर के एक नए टैब में http://en.savefrom.net वेबसाइट को ओपन करें.

जब वेबसाइट ओपन हो जायेगा तो आप को उस वेबसाइट पर एक सर्च बार नज़र आएगा जिसमे Just Insert a link लिखा होगा,यहाँ आप विडियो के लिंक को पेस्ट कर दें.

Dailymotion


जैसे ही आप video link को सर्च बार में पेस्ट करेंगें आप के सामने उस विडियो का छोटा झलक नज़र आएगा और डाउनलोड बटन नज़र आने लगेगा.डाउनलोड बटन के आगे विडियो की क्वालिटी का आप्शन भी उपलब्ध होगा.आप विडियो को कैसी क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं आप सेलेक्ट कर सकते हैं.

movie

अब आप जैसे ही विडियो क्वालिटी को सेलेक्ट करेंगें आप का विडियो आप के मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.इस तरह आप Dailymotion se movie Download kar sakte hain.आप इस वेबसाइट के help से दुसरे ऑनलाइन विडियो साईट से भी किसी भी ऑनलाइन विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
दोस्तों आप को Dailymotion se movie Download kaise kare? online site se video download kaise kare? की जानकारी कैसी लगी,कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Dailymotion se movie Download kaise kare को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

नई नई जानकारी को सीधे अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर पढने के लिए hindi me blog को सब्सक्राइब और बुकमार्क करना मत भूलियेगा.

Twitter से video/gif कैसे डाउनलोड करें ?
how to use android mobile camera as a web camera
सावधान: ये third party apps आप के मोबाइल को बर्बाद कर देंगें
whatsapp tricks:- whatsapp पर शॉर्टकट बनाने का तरीका
कैसे चेक करें कि आपका मोबाइल Original है या Duplicate
Deleted whatsapp messages या photo को दुबारा कैसे प्राप्त करें
Download WhatsApp For PC/Laptop. WhatsApp का पीसी (pc) वर्जन
वेबसाइट सेफ है या नहीं कैसे पता करें



अब आप का मोबाइल हैक नहीं होगा
स्मार्ट फोन को सुरक्षित रखने के पांच बेहतरीन टिप्स : smartphone security tips
जानें कहाँ कहाँ उपयोग हुआ है आपका आधार कार्ड
Debit/credit card के हेल्प से पैसे चोरी करना बहुत आसान है
किसी के भी मोबाइल की call details निकालें
password tricks : आप का मोबाइल पासवर्ड देखने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका मोबाइल

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();