HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को कुछ ऐसे mobile tips and tricks in hindi के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप अपने मोबाइल को हैक होने से बचा सकते हैं.हम में से ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन को बेफ्रिक अंदाज में इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल में लॉक का इस्तेमाल नहीं करते हैं सिर्फ इसलिए की फ़ोन को बार बार इस्तेमाल करने के लिए अनलॉक का झमेला न रहे.
लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है ये एक बहुत खतरनाक बात है क्यों की मोबाइल चोर या phone hacker ऐसे ही मोबाइल की तलाश में रहते हैं,ताकि वे आप के मोबाइल से Important data चुरा ले जिनमे आप के Bank account का डिटेल भी हो सकता है या आप की और कोई निजी जानकारी.उदाहरण के तौर पर अगर आपका Email account hack हो जाये तो इससे आप के Banking और अन्य Sensitive password लीक होने का खतरा बढ़ जाता है.
Mobile Ko Safe Kaise Rakhe
जिस तरह से हम अपने घर और कीमती सामानों की सुरक्षा का इंतज़ाम करते हैं उसी तरह हमें अपने मोबाइल की सुरक्षा का भी इंतज़ाम करना चाहिए ताकी हमारे मोबाइल में सेव निजी डाटा को phone hacker चुरा न सके.Mobile Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
आप अपने मोबाइल को पासवर्ड द्वारा लॉक कर के रखें और पासवर्ड को किसी और को नहीं बताएं क्यों की अगर कभी जाने अनजाने आप का मोबाइल किसी और के हाथों में चला जायेगा तो भी आप के मोबाइल का डाटा सुरक्षित रहेगा.इसलिए अपने मोबाइल पासवर्ड को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.यहाँ एक बात और ध्यान देने वाली है की मोबाइल में हमेशा 6 Digit का पासवर्ड लगा के रखना चाहिए जिसमे लेटर और कैरेक्टर दोनों हों.ऐसे पासवर्ड को phone hacker के द्वारा क्रैक करना बहुत मुश्किल होता है.अगर आप के मोबाइल में Self-Destruct Feature है तो उसको एक्टिवेट कर लें.Self-Destruct Feature में आपके फोन में बार-बार गलत पासकोड डालने से फोन का डेटा पूरी तरह से गायब हो जाएगा.
Encryption का इस्तेमाल करें:-
अगर आप के पास आईफोन है तो आप का डाटा बहुत हद तक सुरक्षित है क्यों की आईफोन के साथ अच्छी बात यह है कि इसमें डिफॉल्ट में Encryption चलाता है.इसका मतलब है कि फोन पर स्टोर किए गए डेटा को आप के अलावा किसी और के द्वारा निकाला नहीं जा सकता या फिर उसे दूसरे कंप्यूटर पर कोई और पढ़ नहीं सकता जब तक फोन को अनब्लॉक नहीं किया जाए.अगर आप Android mobile use करते हैं तो आपको यह सेटिंग्स में जाकर एक्टिवेट करना होगा.अगर बदकिस्मती से आप का मोबाइल चोरी हो जाये तो आप फोन के डेटा को अपने कंप्यूटर के जरिए भी डिलीट कर सकते हैं आप गूगल के Android Device Manager App के साथ कई Third Party Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने फोन का बैकअप बनाएं:-
अगर आप को मजबूरी में Remote system से फोन का Data delete करना पड़े तो फोन का बैकअप बनाते रहना बहुत ही अच्छा होता है ऐसा करने से आप फोटो या फिर कोई Important data नहीं खोएंगे.सॉफ्टवेर अपडेट :-
अपने मोबाइल के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करते रहें.किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से,सॉफ्टवेयर के उन कमियों को दूर किया जाता है जिनका फायदा हैकर उठाकर आपके डिवाइस को हैक करते हैं.तो दोस्तों आप को HINDI ME ब्लॉग का ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.- मोबाइल में दोनों 4G Sim Card या 2 Jio Sim को एक साथ कैसे चलायें
- Excel File Ko Ms Word Me Kaise Convert Kare
- Bina Copyright Claim Ke Youtube Video Me Music Kaise Lagaye
- आज ही अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ये Best HD Video Player App
- SBI Bank Account में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
- Cyber Cafe जहाँ Password Username Card Detail जैसे जानकारी को चुराया जा सकता है
- MI Ka New Mobile Redmi 6 Pro Jisme Hai Notch Display
- Creative Facebook Names Kaise Likhen
- Whatsapp Tricks And Cheats-अपने दोस्तों को उल्लू बनायें
- Rail Samay Sarni Ki Jankari
- Whatsapp Ke Liye Animated Gif Images Free Download Kare
- HDFC Bank Account Ko Aadhar Se Link Kaise Kare
- Google Chrome Browser द्वारा कंप्यूटर वायरस डिलीट करने का तरीका
- Gmail Account Kaise Banaye Hindi Me Jankari
No comments
नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.