Online Driving Licence Download Kaise Kare - Hindime

Online Driving Licence Download Kaise Kare

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कितना ज़रूरी होता है ये बताने की ज़रूरत नहीं नहीं है.दोस्तों क्या आप को पता है की आप अपना Driving Licence Online Download कर सकते हैं.सरकार ने online driving licence download करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है और आप घर बैठे अपने two wheeler licence या four wheeler online driving licence download कर सकते हैं.

Online driving licence download

अगर आप का Driving Licence गुम जाए या ख़राब हो जाए तो आप घर बैठे बहुत आसानी से digital driving licence download कर सकते है.अगर आप किसी दुसरे शहर गए हों और आप अपना Driving Licence घर भूल गए हों तो ऐसे स्थिति में आप अपना Driving Licence online download कर सकते हैं.


information in hindi
driving licence information in hindi


driving licence information in hindi

दोस्तों ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आप के पास डिजिलॉकर में अकाउंट होना चाहिए.अगर आप के पास digilocker account नहीं है तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ कर अपना account digilocker पर बना सकते हैं.digilocker पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप अपने आधार कार्ड के help से सिर्फ 2 मिनट में अपना अकाउंट बना सकते हैं.


Driving Licence Online Download कैसे करे ?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल क्रोम ब्राउज़र में digilocker.gov.in साईट को ओपन करें और खुले हुवे पेज में सबसे ऊपर दाहिने तरफ आप को login का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

driving licence
driving licence information in hindi

Login button को क्लिक करने के बाद आप अपना username or password टाइप कर के login करें.
  1. Username- digilocker का यूजरनेम टाइप करें
  2. Password- digilocker का पासवर्ड टाइप करें
  3. Sign in- यूजरनेम और पासवर्ड टाइप करने के बाद इसको क्लिक करें
Online Licence
driving licence information in hindi
अगर आप अपना username और password भूल गए हैं तो आप आधार नंबर के मदद से भी login कर सकते हैं.आधार नंबर से login करने के लिए आप निर्धारित बॉक्स में पहले आधार नंबर भरे फिर वेरीफाई बटन को क्लिक करें.
  1. Aadhaar- यहाँ आप अपना आधार नंबर टाइप करें
  2. Verify- आधार नंबर टाइप करने के बाद इसको क्लिक करें
download

जैसे ही आप वेरीफाई बटन को क्लिक करेंगें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आप को साईट पर टाइप कर के वेरीफाई करना है.

जैसे ही आप OTP वेरीफाई करेंगें आप का डिजिलॉकर अकाउंट ओपन जायेगा.अब डिजिलॉकर के Dashboard में आपको नीचे ISSUED का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.इसके बाद check partners section के विकल्प को क्लिक करें.

अब आप Partner name में Ministry of Road Transport And Highways Government of India को सेलेक्ट करें और फिर Document type में Driving License सेलेक्ट करें.

अब आप को अपना जन्मतिथि, पिता/पति का नाम और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर टाइप करना होगा.सारी जानकारी को सही सही भरने के बाद Get Document पर क्लिक करें.

Get Document पर क्लिक करने के बाद आप का ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.आप चाहे तो save document link को क्लिक कर के आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने digilocker में सेव कर सकते हैं जिसे आप कभी भी और कहीं भी online driving licence download कर सकते हैं.




तो दोस्तों आप ने देखा की आप कितनी आसानी से online driving licence download कर सकते है.अगर आप के मन में online driving licence download करने को ले कर कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी पढने के लिए मेरे इस hindi me blog को बुकमार्क करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();