पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को ऑनलाइन कम करने का तरीका - Hindime

पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को ऑनलाइन कम करने का तरीका

Share:
HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को PDF File Ko Kaise Compress Kare का तरीका बताऊंगा.दोस्तों आज कल पीडीऍफ़ फाइल एक बहुत इम्पोर्टेंट चीज़ हो गया है.आज कल अगर आप इन्टरनेट पर कुछ सर्च करते हैं तो सर्च रिज़ल्ट में पीडीऍफ़ फाइल भी नज़र आते हैं.पीडीऍफ़ फाइल को send करना और डाउनलोड करना बहुत आसान होता है इसलिए आज कल इन्टरनेट यूजर पीडीऍफ़ फाइल का उपयोग अधिक करते हैं.पीडीऍफ़ फाइल को whatsapp के help से भी एक दुसरे को send किया जा सकता है और शायद ये भी कारण है जिसके वजह से पीडीऍफ़ फाइल यूजर के बिच लोकप्रिय हो रहा है.


Compress pdf file size

पीडीऍफ़ फाइल के द्वारा जानकारी को एक दुसरे को send करना या इन्टरनेट पर अपलोड करना बहुत आसान होता है.लेकिन अगर पीडीऍफ़ फाइल का साइज़ बहुत अधिक हो तो उस फाइल को सेंड या अपलोड करना बहुत मुश्किल काम हो जाता है.इसलिए बड़े साइज़ के पीडीऍफ़ फाइल को best free pdf compressor software के मदद से या best pdf compressor online वेबसाइट के हेल्प से साइज़ को कम किया जा सकता है.

PDF File Ka Size

Pdf compressor download

पीडीऍफ़ फाइल को कम्प्रेस करने के लिए इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे pdf compressor pc tools मौजूद हैं अगर आप चाहें तो अपने कंप्यूटर में pdf compressor download कर के पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को कम कर सकते हैं,लेकिन मै आप को सलाह दूंगा की आप पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को कम करने के लिए pdf compressor download नहीं करें बल्कि आप best pdf compressor online वेबसाइट के मदद से अपने पीडीऍफ़ फाइल को कम्प्रेस करें और उसके साइज़ को कम करें.


Best pdf compressor online

पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को ऑनलाइन कम करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट हैं जिनके उपयोग से आप अपने पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को कम कर सकते हैं.तो चलिए इन्टरनेट की दुनिया के कुछ popular website के बारे में जानते हैं.

ilovepdf.com

ilovepdf website एक बहुत बेहतरीन साईट है जिसके मदद से आप अपने पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को कम कर सकते हैं.ये वेबसाइट उपयोग में आसान और सुरक्षित है.इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये है की आप अपने ड्राप बॉक्स या गूगल ड्राइव पर सेव किये गए पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को भी कम कर सकते हैं.इसके आलावा आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल में सेव पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को भी कम कर सकते हैं.


इस वेबसाइट के मदद से पीडीऍफ़ फाइल को कम्प्रेस करना बहुत सरल है.आप इस वेबसाइट को अपने ब्राउसर में ओपन करें.जब ये वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो आप को SELECT PDF FILES का बटन नज़र आएगा उसको क्लिक कर के आप अपने कंप्यूटर में सेव किसी भी पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को कम कर सकते हैं.




PDF in Hindi

pdfcompressor.com

ये मेरी दूसरी पसंदीदा best pdf compressor online वेबसाइट है जिसके हेल्प से किसी भी पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को कम किया जा सकता है.इस वेबसाइट का उपयोग करना भी बहुत आसान है.सबसे पहले आप अपने ब्राउसर में इस वेबसाइट को ओपन करें.

जब वेबसाइट ओपन हो जाये तो आप को PDF compressor का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें और फिर निचे नज़र आ रहे UPLOAD FILES बटन को क्लिक कर के अपना पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करें.फाइल अपलोड होने के बाद कुछ वक़्त लगेगा आप के पीडीऍफ़ फाइल को कम्प्रेस होने में.जब फाइल कम्प्रेस हो जाएगी तो निचे आप को DOWNLOAD ALL का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक कर के आप अपने कम्प्रेस पीडीऍफ़ फाइल को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं.




तो दोस्तों आप HINDI ME BLOG का ये PDF FILE KE SIZE KO KAISE KAM KAREN पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.best pdf compressor online को लेकर अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी हिंदी में पढने के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();