अगर आप सोचते हैं की आप ने अपने मोबाइल में लोकेशन हिस्ट्री व लोकेशन सर्विस को टर्न ऑफ कर दिया है तो गूगल जैसी कम्पनी आप को या आप के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक नहीं कर सकती है तो आप बिलकुल गलत हैं.मोबाइल के लोकेशन हिस्ट्री और लोकेशन सर्विस को बंद करने के बाद भी गूगल आप के लोकेशन को ट्रैक करता है.
जब कोई मोबाइल यूजर अपने मोबाइल लोकेशन टोगल को बंद कर देता है तो उसके बाद गूगल यूजर्स की एक्टिविटी को ट्रैक करता है,जैसे गूगल मैप्स, सर्च, वेदर व आईपी एड्रेस आदि जो भी सर्विस यूजर्स यूज करते हैं, इन सब के मदद से गूगल मोबाइल यूजर के लोकेशन को हमेशा track करता रहता है.
गूगल से बचने के लिए क्या करें
वैसे गूगल से पूरी तरह से छुपना या बचना आज के वक़्त में लगभग नामुमकिन है.लेकिन कुछ ऐसे सेटिंग हैं जिनको बदल कर बहुत हद तक मोबाइल यूजर अपने एक्टिविटी को गूगल से छुपा सकते हैं.निचे दिए step को आप फ़ॉलो कर के अपने मोबाइल सेटिंग में थोडा बदलाव कर लें ताकि आप गूगल के नज़रों से बच सकें.अगर आप एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते हैं तो निचे दिए स्टेप को फ़ॉलो करें
गूगल को क्लिक करने के बाद Google Account का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.निचे screenshot देख सकते हैं.
Google Map Offline
गूगल मैप को उपयोग करने के लिए इन्टरनेट की ज़रूरत पड़ती है.अपने देश में अभी भी कई शहर या जगह ऐसे हैं जहाँ इन्टरनेट कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है और ऐसे जगहों पर गूगल मैप ठीक से काम नहीं करता है.ऐसे में आप Google Map Offline का उपयोग कर सकते हैं.Google Map Offline का इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ती है.Google Map Offline का उपयोग कैसे किया जाता है निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप जान सकते हैं.Google map offline का उपयोग कैसे किया जाता है
जब आप Google Account को क्लिक करेंगें तो आप को Data and personalisation का आप्शन मिलेगा उसको क्लिक करें.अब यहाँ आप Toggle Web And App Activity off को ऑफ कर दें.अधिक जानकारी के लिए निचे दिए screenshot को देख सकते हैं.
मोबाइल के लोकेशन हिस्ट्री को बंद करें
मोबाइल सेटिंग को ओपन करें और Data and personalisation के आप्शन को क्लिक करें.यहाँ आप को location history का ऑप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें और फिर हर डिवाइस का toggle off कर दें, यानी आप का जो भी अकाउंट गूगल से लिंक हो उसका toggle off कर दें.इस तरह जब आप उन अकाउंट का उपयोग करेंगें तो गूगल आप के एक्टिविटी को ट्रैक नहीं कर पायेगा.तो आप को HINDI ME BLOG की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
क्या आप के मोबाइल में ये New Android Apps इनस्टॉल हैं
Computer Files Permanently Delete Kaise Karen
मोबाइल के डाटा को पूरी तरह से डिलीट करने का तरीका
Jio Phone Me Whatsapp Download Kaise Kare
Atal pension yojana की जानकारी हिंदी में
Jio mobile se data transfer kaise kare
jio 4g mobile 3 साल से पहले खराब हुआ तो क्या होगा
क्या आप का android mobile slow हो गया है
IRCTC ने बदले ऑनलाइन और तत्काल टिकट बुकिंग के नियम
Android mobile से डाटा डिलीट करने का सुरक्षित तरीका
घड़ी की सुईयां पश्चिम से पूरब की ओर ही क्यों घूमती हैं
XXX मूवीज को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है
Train running status अब व्हाट्सएप से पता करें - hindime
कैसे चेक करें कि आपका मोबाइल Original है या Duplicate
Remote access app के मदद से अपने मोबाइल को कंप्यूटर पर चलायें
सावधान: ये third party apps आप के मोबाइल को बर्बाद कर देंगें
Aadhar Card साथ रखने की ज़रूरत नहीं,अपने मोबाइल को आधार कार्ड में बदलें
बहुत अच्छा तरीका बताया है आप ने गूगल से बचने के लिए,मुझे लगता है कि आप के बताए इस तरीके से कोई भी मोबाइल यूजर बहुत हद तक अपने आप को गूगल से बचा सकता है।
जवाब देंहटाएंYes ! This website is very useful . This provide us genuine knowledge .Thanks a lot to share your experiences
जवाब देंहटाएंLaptop me screenshot kaise le
Deleted Photos(image) को Recover करें?
मोबाईल फोन मे विडिओ रिंगटोन लगाए
FREE me PAN card banaye sirf 5 minat me | पैन कार्ड फ्री में बनाओ मोबाइल से
Here you will Get Best Tips and Tricks In Hindi and Breaking News In Hindi and Also You will Get best Tips and Tricks about life .