इन्टरनेट एक्स्प्लोरर खुलने की जगह कंप्यूटर शटडाउन हो जायेगा - Hindime

इन्टरनेट एक्स्प्लोरर खुलने की जगह कंप्यूटर शटडाउन हो जायेगा

Share:




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है आज हम बात करेंगें web browser in hindi के बारे में.आज मै आप को एक ज़बरदस्त इन्टरनेट एक्स्प्लोरर की ट्रिक बताने वाला हूँ.इन्टरनेट एक्स्प्लोरर माइक्रोसॉफ्ट का सबसे महत्वपूर्ण वेब ब्राउसर है.दुनिया में सबसे अधिक इन्टरनेट एक्स्प्लोरर का उपयोग किया जाता है.

आप इस छोटे से ट्रिक की मदद से अपने दोस्तों को थोड़ी देर के लिए परेशान कर सकते है.आप को इसके लिए जायद कुछ नहीं करना है बस एक शटडाउन शर्ट-कट अपने डेस्कटॉप पर बनाना है जिसका नाम अपने अनुसार कुछ भी रख सकते है और उसके फोल्डर आईकन को भी अपने अनुसार सेट कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए आप अपने डेस्कटॉप पर एक शटडाउन शर्ट-कट बनाये जिसका नाम इन्टरनेट एक्स्प्लोरर रखे और उसका फोल्डर आईकन बदल के इन्टरनेट एक्स्प्लोरर का आईकन लगा दे ,बस हो गया आप का काम.अब अगर कोई और या आप का कोई दोस्त इन्टरनेट सरफ़िंग के लिए इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के आईकन को क्लिक करेगा तो इन्टरनेट एक्स्प्लोरर खुलने की जगह कंप्यूटर शटडाउन हो जायेगा.


Web Browser In Hindi

सब से पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप के किसी खली जगह पर राईट क्लिक करें और फिर new और short cut के आप्शन को क्लिक करें.

कंप्यूटर शटडाउन

शॉर्टकट को क्लिक करने के बाद आप के सामने डेस्कटॉप पर एक नया विंडो खुलेगा उसमे आप निचे लिखा हुवा कोड टाइप करें और नेक्स्ट दबा दें.आप निचे दिए स्क्रीन शूट को देख कर समझ सकते हैं.

C:\WINDOWS\system32\shutdown.exe -r -t 00

कंप्यूटर शटडाउन

उपर दिए code को टाइप या कॉपी पेस्ट करने के बाद निचे नज़र आ रहे नेक्स्ट बटन को दबाएँ.अब आप के सामने शर्टकट फोल्डर का नाम लिखने का आप्शन आएगा उसमे आप Internet Explorer टाइप करें और निचे फिनिश बटन को क्लिक करे.


कंप्यूटर शटडाउन

फिनिश को क्लिक करने के बाद आप के डेस्कटॉप पर एक आईकन दिखेगा Internet Explorer के नाम का अगर आप इस शोर्ट-कट को क्लिक करेंगे तो आप का कंप्यूटर शटडाउन हो जायेगा.अब आप को इस शोर्ट-कट के आईकन को बदलना है इसके लिए आप शोर्ट-कट को राईट क्लिक करें और फिर प्रोपर्टी को क्लिक करें.
HINDIME

प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर के टेब में शर्ट-कट को क्लिक करे और फिर निचे लिखे change icon को क्लिक करें.

HINDI ME

Change Icon को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे आप इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के आईकन को खोज के सलेक्ट करें और फिर ओके दबा दें.

HINDI ME

हो गया आप का काम ख़तम अब आप के डेस्कटॉप पर एक शोर्ट-कट आईकन दिखेगा जो बिलकुल इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के शोर्ट-कट की तरह दिखाई देगा अगर आप के डेस्कटॉप पर पहले से इन्टरनेट एक्स्प्लोरर का कोई आईकन है तो उसको डिलीट कर दें.

HINDI ME

अगर आप ने ऊपर बताये सारे स्टेप्स को ठीक से कर लिया है तो अब आप के द्वारा बनाये गए इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को कोई क्लिक करेगा तो कंप्यूटर अपने आप शर्ट डाउन हो जायेगा.दोस्तों यहाँ मै आप को एक बात बता दूँ की ये ट्रिक किसी काम की नहीं है,ये सिर्फ एक प्रैंक है जिसका उपयोग आप अपने दोस्तों को कुछ देर के लिए चौका सकते हैं.




internet explorer for windows 7,internet explorer free download for windows 10,internet explorer 11 for windows 8,internet explorer 11 free download,internet explorer 11 for windows 7 64 bit,web server in hindi,web browser in hindi.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();