अपने मोबाइल फोन में कैसे पता करें अपना फोन नंबर - Hindime

अपने मोबाइल फोन में कैसे पता करें अपना फोन नंबर

Share:




HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक मोबाइल ट्रिक बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल के मदद से जान सकते हैं.यानी अगर आप को अपना मोबाइल नंबर याद नहीं है तो उसको जानने का तरीका बताऊंगा आज के पोस्ट में.मेरे दिमाग में ये पोस्ट लिखने का आइडिया कल के एक घटना के कारण आया है,आप को कल की घटना बताना चाहूँगा जिसके कारण आज मै ये पोस्ट लिख रहा हूँ.

कल मै अपना मोबाइल री चार्ज करने के लिए एक दुकान में गया तो वहा एक लड़का आया जिसको अपना मोबाइल रीचार्ज कराना था जिसमे उसने एयरटेल का नया सिम कार्ड एक दिन पहले ही लगाया था और आज वो अपना नया मोबाइल नंबर भूल गया था उसके मोबाइल में बैलेंस भी नहीं था की वो दुसरे मोबाइल पर कॉल कर के अपना मोबाइल नंबर जान सके.

FACEBOOK पर दोस्तों के साथ कैसे शेयर करें रियल टाइम लोकेशन- REAL TIME LIVE LOCATION SHARE


वो लड़का बहुत परेशां था की अपने मोबाइल केसे बैलेंस डलवाए क्यों की वो अपना नया नम्बर भूल गया था. ये सब मै भी वह खड़ा हो के देख रहा था मै भी सोच में पड गया की अब इसको अपना नंबर जानने के लिए घर जा के सिम के पॉकेट के उपर लिखा नंबर देखना होगा या फिर अगर इसने अपना नया नंबर किसी को दिया हो तो उसको कॉल करके पूछना पड़ेगा.

अब 148 रुपये में मेलेगा 84 GB इन्टरनेट डाटा
CENTRAL BANK OF INDIA : MISSED CALL द्वारा BANK BALANCE चेक करने का तरीका

आप यकीन नहीं करेंगे ऐसा कुछ भी नहीं हुवा ,दुकानदार ने उस लड़के से उसका मोबाइल लिया और उसमे कुछ कोड टाइप कर के ओके कर दिया २ सेकेण्ड बाद ही उसके मोबाइल इस्क्रिन पर उसका नंबर दिखने लगा मै हैरान रह गया अपना नंबर जानने का तरीका देख के हो सकता है की आप को भी ये तरीका मालूम हो लेकिन मुझे नहीं मालूम था और हो सकता है मेरे तरह और भी बहुत लोग होंगे जिनको ये तरीका नहीं मालूम होगा इस लिए मै ये पोस्ट यहाँ लिख रहा हूँ. उस दुकानदार ने मुझे कुछ और मोबाइल कम्पनियों के कोड लिख के दिए जिनको मै यहाँ लिख रहा हूँ.




क्या आप जानते हैं की आप के फेसबुक प्रोफाइल को कौन बार बार देखता है-HINDIME

टाटा डोकोमो-टाइप करें *580# और ओके बटन दबा दें


एयरटेल-टाइप करें *121*9# और ओके बटन दबा दें


रिलायंस-टाइप करें *1# और ओके बटन दबा दें


यूनीनॉर-टाइप करें *555# और ओके बटन दबा दें


वोडाफोन-टाइप करें *111*2# औरओके बटन दबा दें

Idea USSD Codes:
Balance Check → *121# or *212# or *130# or *123#
Idea Service Menu → *147#
Check Your Number → *789# or *100# or *1#
Account balance 2G and 3G → *456# or *457#
Check GPRS Net Balance → *125# or *131*3#
Idea 4G net balance check → *125#
Check Best Offer → *112#

COMPUTER MOUSE के मजेदार ट्रिक-HINDIME




ओके बटन दबाने के बाद कुछ सेकेण्ड इंतज़ार करें.आप के मोबाइल स्क्रीन पर आप का मोबाइल नंबर नज़र आने लगेगा.मेरे पास एयरटेल का नंबर है और मैंने इस कोड़ को अपने में टेस्ट किया ये काम कर रहा है लेकिन बाकि कम्पनी के कोड काम करते हैं या नहीं इस को मई नहीं चेक कर पाया हूँ. अगर इन में कोई कोड गलत हो तो कमेन्ट के रूप में जरुर बताएं.

know your mobile number,airtel number check ussd code,how to check my airtel number,idea number check ussd code,airtel 4g balance check ussd,


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();