Whatsapp Tricks And Cheats-किसी के Status Video को कैसे डाउनलोड करें - Hindime

Whatsapp Tricks And Cheats-किसी के Status Video को कैसे डाउनलोड करें

Share:



नमस्कार दोस्तों hindi me ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज कल दुनिया भर में सबसे अधिक WhatsApp मैसेंजर का उपयोग किया जाता है.WhatsApp मैसेंजर का सबसे अधिक उपयोग शायद इसलिए किया जाता है की WhatsApp अपने यूजर के लिए लगातार एक से बढ़कर एक New Features Provide करता रहता है.आज के इस पोस्ट में मै आप को कुछ मजेदार whatsapp tricks and cheats/Whatsapp tips and tricks In hindi में बताऊंगा.

Whatsapp tips and tricks In hindi

Download Whatsappp Status-whatsapp tricks and cheats

अगर आप किसी के Whatsappp Status Video को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से कर सकते हैं.कई बार हमें किसी का status पसंद आ जाता है और हम उसको अपने मोबाइल में डाउनलोड या सेव करना चाहते हैं लेकिन whatsapp में ऐसी कोई सुविधा नहीं है जिसके उपयोग से किसी के status को डाउनलोड या सेव किया जा सके.लेकिन थर्ड पार्टी एप्प के help से किसी भी whatsapp status video को मोबाइल में सेव किया जा सकता है.

Status Saver app के help से आप किसी के भी whatsapp status को अपने मोबाइल में सेव या डाउनलोड कर सकते हैं.Status Saver app को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.Status Saver के अलावा और भी बहुत सारे एप्प्स हैं जिनके मदद से आप status को डाउनलोड या सेव कर सकते हैं.


Stylish Font Me Whatsapp Message Send kare-whatsapp tricks and cheats

आप ने देखा होगा की कई लोग अक्सर whatsapp पर अपने मैसेज को बहुत ही stylish Font में लिखते और शेयर करते हैं,अगर आप भी अपने whatsapp मैसेज को stylish Font में लिखना और शेयर करना चाहते हैं तो आप को प्ले स्टोर से Stylish Text App को डाउनलोड करना होगा.जब आप इस App को open करेगें तो आप को इस एप्प में बहुत सारे Stylish text fonts मिलेंगें जिनके इस्तेमाल से आप अपने मैसेज को stylish font me type कर सकेंगें.


Ek Mobile Me 10 Se Adhik Whatsapp Account Kaise Chalaye-whatsapp tricks and cheats





एक मोबाइल में एक से ज़यादा whatsapp account use करने के लिए अधिकतर मोबाइल यूजर parallel space app download करते हैं,लेकिन parallel space app की सबसे बड़ी समस्या ये है की इसके द्वारा जब आप कोई क्लोन एप बनाते हैं तो आप का मोबाइल हैंग होने लगता है क्योकि parallel space app बहुत अधिक जगह लेता है.
whatsapp tricks
हालाँकि गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्प हैं जिनके मदद से आप एक ज़यादा whatsapp account create कर सकते हैं लेकिन सबसे best app MoChat है.आप इस एप्प के मदद से किसी भी मोबाइल एप्प के हजारों क्लोन बना सकते हैं.इस एप्प की सबसे अच्छी बात ये है की इसके इस्तेमाल से आप का मोबाइल भी हैंग नहीं होगा.आप इस आप के help से बहुत आसानी से ek mobile me ek se adhik whatsapp use कर सकते हैं.


Whatsapp Ke Deleted Messaege Ko Kaise Padhe-whatsapp tricks and cheats

कोई आप को whatsapp मैसेज करता है लेकिन आप के पढने से पहले ही मैसेज को डिलीट कर देता है तो आप सोच में पड़ जाते हैं की आखिर उस मैसेज में ऐसा क्या था जिसे डिलीट कर दिया गया.अगर आप के साथ ऐसी परेशानी आती है तो इसका एक उपाय है.आप अपने मोबाइल में Notification History App को डाउनलोड कर के डिलीट किये गए मैसेज को पढ़ सकते हैं.

तो दोस्तों आप को आज के hindi me ब्लॉग का Whatsapp tips and tricks In hindi ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में whatsapp tricks and cheats को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं इसके अलावा अगर आप कोई whatsapp tricks and cheats जानते हैं तो कमेन्ट कर के शेयर ज़रूर करें.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();