WhatsApp में एक साथ 5 से अधिक लोगो को मैसेज भेजने का तरीका - Hindime

WhatsApp में एक साथ 5 से अधिक लोगो को मैसेज भेजने का तरीका

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे Hindi Me Android Tutorial में आप का स्वागत है.आज मै आप को एक New Whatsapp Trick के बारे में बताऊंगा.आज मै आप को Whatsapp Me 5 Se Zayada Message Ek Saath Kaise Bheje के बारे में एक बहुत अच्छा whatsapp trick 2019 बताऊंगा.

पिछले दिनों whatsapp ने अपने नए अपडेट में 5 से अधिक लोगों को एक साथ मैसेज भेजने पर पाबन्दी लगा दी है.इस पाबन्दी से बहुत सारे whatsapp user बहुत परेशान है.तो चलिए Whatsapp Me 5 Se Zayada Masseg Ek Saath Kaise Bheje की ट्रिक देखते हैं.

Whatsapp Me 5 Se Zayada Massage Ek Saath Bhejne Ka Tarika

अगर आप whatsapp में एक साथ 5 से अधिक मैसेज भेजना चाहते है तो इसके लिए आप को अपने whatsapp में एक ब्रॉड कास्ट लिस्ट बनाना होगा और फिर अपने मैसेज को ब्रॉड कास्ट लिस्ट में send करना होगा.इस तरह से आप अपने मैसेज को एक साथ 5 से अधिक लोगों को भेज सकते हैं.

trick 2019

ब्रॉड कास्ट लिस्ट कैसे बनाते हैं

Whatsapp में ब्रॉड कास्ट लिस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करें.

सबसे ऊपर नज़र आ रहे थ्री डॉट को क्लिक करें और फिर New Broadcast के आप्शन को क्लिक करें.





जैसे ही आप New Broadcast को क्लिक करेंगें आप के सामने वो सारे मोबाइल कांटेक्ट आ जायेंगें जो whatsapp का उपयोग करते हैं.

अब आप यहाँ उन कांटेक्ट को सेलेक्ट करें जिन्हें आप एक साथ मैसेज भेजना चाहते हैं.यहाँ मै आप को एक बात और बता दूँ की ब्रॉड कास्ट लिस्ट whatsapp group के तरह नहीं होते हैं.आप जब कोई मैसेज ब्रॉड कास्ट लिस्ट में send करेंगें तो आप का मैसेज ब्रॉड कास्ट लिस्ट के हर यूजर के पास अलग अलग जायेगा.यानी किसी को ये पता नहीं चलेगा की आप ने मैसेज एक से अधिक लोगो को एक साथ भेजा है.
हम सब के whatsapp में बहुत तरह के लोगो जुड़े रहते हैं.जैसे हमारे परिवार के लोग,दोस्त या ऑफिस के लोग या फिर बिजनेस से जुड़े लोग.कोई भी whatsapp user एक जैसे मैसेज सब को नहीं भेजना चाहता है.कुछ मैसेज ऐसे होते हैं जिन्हें हम सिर्फ अपने दोस्तों को भेजना चाहते हैं जब की कुछ मैसेज ऐसे होते हैं जिन्हें हम सब को भेजना चाहते हैं.
जब आप ब्रॉड कास्ट लिस्ट बनायें तो एक से अधिक ब्रॉड कास्ट लिस्ट बनायें.आप एक लिस्ट में सिर्फ अपने दोस्तों को रखे जबकि दूसरी लिस्ट में आप उन सब को रखें जिन्हें आप good morning जैसे मैसेज भेजते हैं.इस तरह आप अलग अलग ब्रॉड कास्ट लिस्ट बना अपने मैसेज को एक साथ 5 से अधिक लोगो को भेज सकते हैं.ब्रॉडकास्ट की सबसे अच्छी बात ये है की आप एक साथ 256 लोगों को मैसेज सेंड कर सकते हैं.



1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();