Android Mobile में मेमोरी स्पेस को बढ़ाने का तरीका - Hindime

Android Mobile में मेमोरी स्पेस को बढ़ाने का तरीका

Share:







नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक एंड्राइड ट्रिक के बारे में बताऊंगा जो आप के मोबाइल में मेमोरी को बढाने में आप की मदद करेगा.अगर आप के एंड्राइड मोबाइल में Memory space कम होने लगा हो तो सावधान हो जाएँ क्यों की Memory space कम होने के कारण आप का मोबाइल स्लो हो सकता है,आप नए Application डाउनलोड नहीं कर सकते हैं या फिर आप अपने मोबाइल से नया फोटो नहीं ले सकते हैं.




Application को SD card में ट्रांसफर करें

जब हम अपने मोबाइल में कोई apps या मोबाइल गेम डाउनलोड करते हैं तो वो फ़ोन मेमोरी में सेव होता है.आप अपने मोबाइल में इंस्टाल Application को फ़ोन मेमोरी से मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर के बहुत सारा स्पेस बचा सकते हैं ,हालाँकि मोबाइल में इंस्टाल हर Application को मेमोरी कार्ड में मूव नहीं किया जा सकता है,लेकिन जिन्हें मूव किया जा सकता है उन्हें ज़रूर मूव कर लें.

उदाहरण के लिए मोबाइल में इंस्टाल एंटीवाइरस को आप फ़ोन मेमोरी से मेमोरी कार्ड में मूव नहीं कर सकते हैं लेकिन और बहुत सारे ऐसे Application आप को अपने मोबाइल में मिल जायेंगे जिनको आप अपने मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं.

फ़ोन मेमोरी से मेमोरी कार्ड में एप्प्स मूव करने का तरीका

किसी Application को मूव करने के लिए आप अपने एंड्राइड मोबाइल के Setting - Apps में जाएँ और फिर उस Application को क्लिक करें जिसको आप मेमोरी कार्ड में मूव करना चाहते हैं वहां आप को Move to SD card का आप्शन मिलेगा उसको क्लिक करें.

Application को मोबाइल से अनइंस्टाल कर के

हम सब के मोबाइल में ऐसे कई Application होते हैं जिनका हम कभी उपयोग नहीं करते हैं.या कुछ apps ऐसे भी होते हैं जिनका उपयोग हम बहुत कम करते हैं या फिर एक जैसे काम करने के लिए कई बार हमारे मोबाइल में एक से अधिक मोबाइल एप्स होते हैं, ऐसे Application को अपने मोबाइल से अनइंस्टाल कर दें.

ब्राउसर के द्वारा Memory space बचाएं

जब आप अपने मोबाइल के internet ब्राउसर का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा बहुत सारा डाटा ब्राउसर में इकठा हो जाता है जिनकी हमें कभी ज़रूरत नहीं होती है,जैसे सर्च हिस्ट्री ,इनको डिलीट करते रहना चाहिए.अगर आप इन्हें अपने मोबाइल ब्राउसर से डिलीट नहीं करेंगें तो ये आप के मोबाइल के मेमोरी को कम करेंगें और आप के मोबाइल के स्पीड को भी प्रभावित करेंगें.





फोटो द्वारा Memory space को बचाने का तरीका

जब आप अपने mobile के 8MP या 5MP से कोई photo खीचते हैं तो उसका size बहुत बड़ा होता है लगभग 3 से 5 MB तक और ये आप के mobile के बहुत सारे free space को ख़तम कर देता है इस से बचने का एक तरीका है.

आप अपने मोबाइल के gallery को ओपन करें, photo open करें, आप्शन पर जाएँ और फिर crop को क्लिक करें उसके बाद पुरे फोटो को क्रॉप के लिए select करें और done कर दें ,इससे आप के फोटो का साइज़ कम हो जायेगा और आप के मोबाइल में free space बढ़ जायेगा.

मोबाइल केमरा द्वारा स्पेस की बचत

आप अपने एंड्राइड मोबाइल से फोटो खीचते वक़्त फोटो के साइज़ को कम कर सकते हैं जिस से आप के मोबाइल में बहुत सारा स्पेस बच सकता हैं.अधिक साइज़ के फोटो को ऑनलाइन अपलोड करने में भी बहुत परेशानी होती है.इसलिए फोटो का साइज़ कम होना आप के मोबाइल के लिए ज़यादा अच्छा साबित होगा.अपने मोबाइल के केमरा को ओपन करें,सेटिंग को खोलें और फिर resolution को आप अपने अनुसार सेट कर लें.

जितना ज़यादा resolution होगा फोटो उतना ही अच्छा होगा लेकिन उसका साइज़ भी बड़ा होगा और जितना कम resolution होगा फोटो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होगी लेकिन साइज़ बहुत कम होगा फोटो का.
A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips, Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();