Photo Se Icon Kaise Banaye - Hindime

Photo Se Icon Kaise Banaye

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक ऐसे pc tools के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप किसी भी फोटो को आईकन में बदल सकते हैं.मैंने देखा है की कई बार हमें किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन के लिए या अगर कोई ब्लॉगर है तो उसको अपने ब्लॉग के लिए आईकन की ज़रूरत पड़ती है.आज मै आप को किसी भी photo ko icon me kaise badle के बारे में बताऊंगा.



Photo Se Icon Kaise Banaye

आप अगर अपने कंप्यूटर में सेव किसी फोटो को आईकन में बदलना चाहते हैं तो आप अपने pc में Image 2 Icon pc tools को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.किसी भी फोटो को बहुत आसानी से Image 2 Icon software के द्वारा आईकन में बदला जा सकता है.

icon kaise banaye

इस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की सबसे अच्छी बात ये है की ये लगभग हर तरह के फोटो फोर्मेट को सपोर्ट करता है. उदाहरण के लिए BMP, JPEG, PNG और GIF इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप 16x16 या 256x256 किसी भी साइज़ के आईकन को बना सकते हैं.आप इस सॉफ्टवेयर को निचे दिए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Photo Se Icon Kaise Banaye जाते हैं.Icon Kese Banaye को लेकर अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी के लिए hindi me blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




Click Here For Download




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();