आपके फोन में ये Apps हैं तो आज ही डिलीट कर दें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान - Hindime

आपके फोन में ये Apps हैं तो आज ही डिलीट कर दें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

Share:




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को कुछ ऐसे मोबाइल एप्प के बारे में बताऊंगा जो आप के मोबाइल में हरगिज नहीं होने चाहिए,ये मोबाइल एप्प आप की और आप के मोबाइल की जासूसी करते हैं.अगर आप के मोबाइल में एप्प्स हैं तो अभी आप इनको अपने मोबाइल से डिलीट कर दें.
free mobile tools

खतरनाक मोबाइल एप्प की जानकारी

  • Sport TV
  • Offroad Extreme
  • Remote Control
  • Moto Racing
  • A/C Remote
  • Prado Parking Simulator 3D
  • TV WORLD
  • City Extremepolis 100
  • American Muscle Car
  • Idle Drift
  • Brasil TV
  • Nigeria TV
  • WORLD TV
  • Drift Car Racing Driving
  • BRASIL TV
  • Bus Driver
  • Trump Stickers
  • Love Stickers
  • Easy Universal Remote

ऊपर दिए लिस्ट में से कोई भी एप्प अगर आप के मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल है तो उसको आज और अभी अपने मोबाइल से uninstall और डिलीट कर दें.Google ने अपने प्ले स्टोर से ऐसे लगभग 85 खतरनाक ऐप्स को मोबाइल यूजर के सुरक्षा के मद्देनज़र हटा दिया है.गूगल के जाच में ये जानकारी सामने आई है की ये मोबाइल ऐप्स मोबाइल यूजर के फोन की निगरानी करते हैं.मोबाइल के सवेदनशील डेटा को हैक करते हैं इसके आलावा आपके फोन के अनलॉकिंग फंक्शन पर भी नजर रखते हैं.कुल मिला कर ये सारे मोबाइल एप्प बहुत खतरनाक है और ये मोबाइल की जासूसी करते हैं.


गूगल ने जिन 85 मोबाइल एप्प को मोबाइल के लिए हानिकारक बता के प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है,इनको अब तक दुनिया भर में लगभग 90 लाख बार डाउनलोड किया जा सका है.आप को ये जान कर बहुत हैरानी होगी की Easy Universal Remote नाम के एप्प को अकेले 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है.Easy Universal Remote App को सबसे अधिक भारत के मोबाइल यूजर द्वारा डाउनलोड किया गया है.अगर आप के मोबाइल में इनमे से कोई एप्प है तो उसको तुरंत डिलीट कर दें.

एप्प इंस्टाल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

जब आप गूगल प्ले स्टोर से कोई एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल करते हैं तो एप्प इनस्टॉल करने से पहले एप्प की रेटिंग को ज़रूर देखें,एप्प को कितने स्टार मिले हैं ये बहुत महत्वपूर्ण होता है.अगर किसी एप्प की रेटिंग अच्छी नहीं है तो उसको डाउनलोड नहीं करना चाहिए.यूजर के कमेन्ट भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं,एप्प के निचे यूजर द्वारा लिखे गए कमेन्ट को ज़रूर पढ़े.कमेन्ट पढने से आप को पता चल जायेगा की आप जिस एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं वो काम का है या नहीं,इसके अलावा एप्प के बारे में और भी बहुत सारी जानकारी आप को कमेन्ट के द्वारा मिल जाएगी.


तो दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये आर्टिकल आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में mobile ke khatarnaak app को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकीनीकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी,मोबाइल की जानकारी और एप्प की जानकारी के लिए hindi me blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();