Sim card ko kaise lock kare | Sim Card In Hindi - Hindime

Sim card ko kaise lock kare | Sim Card In Hindi

Share:
Sim Card Lock
Sim Card In Hindi




Sim Card In Hindi सिम कार्ड किसे कहते हैं ? ये बाते की ज़रूरत नहीं है.आज कल सब को पता है की सिम कार्ड किसे कहते हैं.आज मै आप को सिमकार्ड से जुड़े एक बहुत महत्वपूर्ण बात के बारे में बताऊंगा.क्या आप जानते हैं की Sim Card Ko Kaise Lock Kiya Jata Hai? Sim Card Ko Kaise Lock Karen?Sim Card Ko Lock Karne Ka Tarika? आज के इस आर्टिकल में मै आप को सिम कार्ड को कैसे लॉक करें के बारे में बताऊंगा.

Sim Card Lock

मोबाइल और मोबाइल में सेव डाटा को सुरक्षित रखने के लिए अधिकतर मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में पासवर्ड लगा कर रखते हैं.सिक्यूरिटी के लिहाज से मोबाइल को पासवर्ड द्वारा प्रोटेक्टेड करना बहुत ज़रूरी होता है.जैसे मोबाइल में पासवर्ड सेट किया जाता है ठीक उसी तरह मोबाइल में लगने वाले सिम में भी पासवर्ड सेट किया जाता है.सिम में पासवर्ड सेट करने से या सिम कार्ड में लॉक लगाने से उस सिम कार्ड का उपयोग किसी और मोबाइल में तब तक नहीं किया जा सकता है जब तक की पासवर्ड की जानकारी न हो.अगर आप अपने सिम कार्ड को सुरक्षित करना चाहते हैं तो उसमे लॉक लगा दें.


सिम कार्ड में पासवर्ड लगाने के लाभ

अगर आप अपने सिम कार्ड को लॉक कर के रखते हैं या सिम कार्ड में पासवर्ड लगा कर रखेंगें तो आप के सिम कार्ड का उपयोग किसी और मोबाइल में नहीं किया जा सकता है.अगर आप का मोबाइल चोरी हो जायेगा या गुम जायेगा तो आप के सिम कार्ड का उपयोग चोर द्वारा नहीं किया जा सकेगा.इसलिए सिम कार्ड को लॉक करना बहुत ज़रूरी होता है.मुझे लगता है की बहुत कम ऐसे मोबाइल यूजर हैं जो अपने सिम कार्ड को लॉक कर के रखते हैं.अगर आप भी अपने सिम कार्ड को लॉक कर के नहीं रखते हैं तो मै कहूँगा की आज ही अपने सिम कार्ड में लॉक लगा लें और उसे सिक्योर कर लें ताकि की अगर कभी आप का सिम कार्ड किसी गलत आदमी के हाथ लग जाये तो वो उसका गलत उपयोग न कर पाए.तो चलिए देखते हैं Sim Card Me Lock Lagane Ka Tarika.


Sim Card Me Lock Lagane Ka Tarika.

SIM Card Lock Feature लगभग सारे एंड्राइड मोबाइल में होता है.जैसे मोबाइल में लॉक लगाना बहुत आसान है ठीक उसी तरह सिम कार्ड में भी लॉक लगाना बहुत आसान है.निचे बताये गए आसान से स्टेप को फ़ॉलो कर के आप भी अपने मोबाइल सिम कार्ड में लॉक लगा सकते हैं.

सिम कार्ड को लॉक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल सेटिंग को ओपन करें और फिर Lock Screen and Security के आप्शन को क्लिक करें.
sim full form
sim full form

Lock Screen and Security के आप्शन को जब आप क्लिक करेंगें तो एक नया स्क्रीन ओपन होगा उसमे आप को निचे Other Security Settings का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

sim card in hindi
sim card in hindi

जैसे ही आप Other Security Settings को क्लिक करेंगें तो आप एक और आप्शन Set up SIM Card Lock नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
sim card in hindi
sim card in hindi
Set up SIM Card Lock को क्लिक करने के बाद आप को अब Lock SIM Card लिखा नज़र आएगा और उसके आगे आप को एक ऑन ऑफ स्विच नज़र आएगा.अभी ये आप को ऑफ मोड में मिलेगा,आप इसे ऑन कर दें.
sim card in hindi
sms full form in hindi
जैसे ही आप Lock SIM Card के आप्शन को ऑन करेंगें आप से आप के सिम कार्ड का डिफाल्ट pin पूछा जायेगा.अगर आप एयरटेल या वोडाफ़ोन का सिम कार्ड उपयोग करते हैं तो 1234 टाइप करें और अगर आप किसी और कम्पनी का सिम कार्ड उपयोग करते हैं तो उसके कस्टमर केयर में काल कर के डिफाल्ट pin code पूछ लें.यहाँ एक बात का ध्यान रखें की अगर आप ने जो pin टाइप किया उसको मोबाइल ने गलत कहा तो आप और दो से तीन बार ट्राई करें,अगर फिर भी pin code गलत हो रहा हो तो कस्टमर केयर में काल कर के pin code पूछ लें उसके बाद आगे बढ़ें.अगर आप के द्वारा टाइप किया गया पिन कोड सही है तो ok button दबाते ही आप के सिम कार्ड में लॉक ऑन हो चूका है.अब आप के इस सिम कार्ड को कोई और उपयोग नहीं कर सकता है.
तो आप ने ये देख लिया की मोबाइल सिम कार्ड में लॉक को कैसे ऑन किया जाता है और कैसे लॉक लगाया जाता है.अगर आप ने ऊपर बताये सारे स्टेप सही से फ़ॉलो किया है तो अब आप के मोबाइल सिम कार्ड में लॉक लग चूका है.लेकिन यहाँ एक समस्या अभी और है.आप ने अपने सिम कार्ड में जो लॉक ऑन किया है उसका pin code कम्पनी द्वारा दिया गया डिफाल्ट है यानी ये code लगभग सब को पता रहता है तो अब आप को अपने डिफाल्ट पिन कोड को अपने अनुसार बदलना है ताकि आप के सिम कार्ड का उपयोग कोई और न कर सके.



Change Default SIM PIN

लॉक ऑन करने के बाद चलिए देखते हैं की Default SIM PIN को कैसे बदला जा सकता है.इस डिफाल्ट पासवर्ड को बदलना बहुत ज़रूरी होता है इसलिए इसको तुरंत बदल लें.डिफाल्ट सिम पिन को बदलने के लिए आप निचे दिए गए आसान से स्टेप को फ़ॉलो करें.
  • मोबाइल के सेटिंग को ओपन करें और फिर Settings - Lock Screen and Security- Other Security Settings - Set up SIM Card Lock को क्लिक करें.
  • अब आप को Change SIM card PIN का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
  • जैसे ही आप Change SIM card PIN के आप्शन को क्लिक करेंगें यहाँ आप से Default SIM PIN माँगा जायेगा उसे टाइप करें और ok दबा दें.
  • अब आप को नया पिन डालने या सेट करने का आप्शन मिल जायेगा.आप अपने पसंद का कोई भी पिन सेट कर सकते हैं और अपने सिम कार्ड में लॉक लगा सकते हैं.
  • ऊपर बताये गए पूरी प्रक्रिया को सही सही करने के बाद आप एक बार अपने मोबाइल को स्विच ऑफ और ऑन कर लें.अब आप के सिम कार्ड में लॉक लग चूका है,सिम कार्ड का डिफाल्ट पिन बदला जा चूका है और इस तरह अब आप का सिम कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित हो चूका है.

तो दोस्तों आप को ये पोस्ट Sim Card Ko Kaise Lock Kiya Jata Hai? Sim Card Ko Lock Karne Ka Tarika? कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं अगर आप के मन में Default SIM PIN Kaise Badle को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

sms full form in hindi,sim card in hindi,Sim Card In Hindi,www full form,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();