ब्लॉग या वेबसाइट का शर्टकट डेस्कटॉप पर कैसे बनायें - Hindime

ब्लॉग या वेबसाइट का शर्टकट डेस्कटॉप पर कैसे बनायें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिसके help से आप अपने फेवरेट ब्लॉग या वेबसाइट का शॉर्टकट अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर बना सकते हैं.अगर आप रोज़ नए नए वेबसाइट को विजिट करते हैं तो आप के लिए pc tricks बहुत काम का है.

अगर आप किसी एक वेबसाइट को रोज अपने कंप्यूटर में खोलते हैं उदाहरण के लिए अगर आप मेरे ब्लॉग या किसी और वेबसाइट को रोज एक बार देखते हैं तो इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर में पहले ब्राउसर खोलना पड़ता है फिर उस वेबसाइट का एड्रेस टाइप करना होता है जिसको आप खोलना चाहते हैं उसके बाद इंटर दबाते है फिर आप का वेबसाइट खुलता है.




वेबसाइट का शर्ट-कट डेस्कटॉप पर कैसे बनायें

अगर आप चाहे तो इस प्रक्रिया को थोडा आसान बना सकते हैं जिससे आप का कीमती वक़्त भी बचेगा.इसके लिए आप अपने पसंद के वेबसाइट या ब्लॉग का एक शर्ट-कट अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर बना सकते हैं और सिर्फ एक क्लिक में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.

आज मै आप को जो pc tricks बताने जा रहा हूँ ये सिर्फ क्रोम ब्राउसर के लिए है.अगर आप के pc में क्रोम ब्राउसर इनस्टॉल नहीं है तो आप सबसे पहले अपने pc में क्रोम ब्राउसर डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.

वेबसाइट का शॉर्टकट डेस्कटॉप पर बनाने का तरीका

सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन करें फिर आप जिस वेबसाइट का शर्ट-कट बनाना चाहते हैं उसको खोलें.

जब आप का वेबसाइट या ब्लॉग पूरी तरह से खुल जाये तो Alt+f को दबाये.

Alt+f  बटन को दबाने से ब्राउसर की सेटिंग ओपन होती है.जब सेटिंग ओपन हो जाये तो वहां आप को More Tools का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

More Tools को क्लिक करने के बाद creat application shortcuts या creat shortcuts का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

2019 new trick

Creat Shortcuts को क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा उसमे तीन आप्शन होगा डेस्कटॉप ,स्टार्ट मेनू और पिन टू टास्कबार अपने वेबसाइट या ब्लॉग के शार्टकट को कहा रखना या दिखाना चाहते है अपने अनुसार आप्शन सलेक्ट कर लें और क्रिएट दबा दें.
pc tricks 2019

आप्शन में अगर आप ने डेस्कटॉप को टिक किया होगा तो आप के डेस्कटॉप पर आप के ब्लॉग या वेबसाइट एक शर्ट-कट नज़र आएगा जिसको एक क्लिक करके आप उस वेबसाइट या ब्लॉग को खोल सकते हैं बिना ब्राउसर को खोले हुव़े.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();